Du Jean du Plessis scored a stormy century against India, Indian bowlers were outmatched by the African team

Jean du Plessis: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरे पर तीनों फार्मेट की सीरीज खेलनी है और टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसका आखिरी मुकाबला आज यानी की 14 दिसंबर को होने वाला है. वहीं भारतीय टीम के साथ-साथ भारत की A टीम भी साउथ अफ्रीका दौर पर है और इस दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

इंडिया A और साउथ अफ्रीका A के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में डु प्लेसी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और उन्होंने तूफानी अंदाज में शतकीय पारी भी खेली है.

Advertisment
Advertisment

डु प्लेसी ने भारत के खिलाफ जड़ा शतक

Du Jean du Plessis scored a stormy century against India, Indian bowlers were outmatched by the African team

इंडिया A और साउथ अफ्रीका A के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जीन डु प्लेसी (Jean du Plessis) ने अपने शानदार बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के पहली पारी में जीन डु प्लेसी ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 106 रन की पारी खेली.

जीन डु प्लेसी (Jean du Plessis) की इस शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका A ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए. उनकी इस शानदार पारी की वजह से अब क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

भारत ने जीता टॉस

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के A टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए. जिसका मुकाबला करने आई भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में अब तक 6 विकेट के नुकसान पर 377 रन बना लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

भारत के तरफ से सबसे शानदार बल्लेबाजी प्रदोष रंजन पॉल ने की. प्रदोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 163 रन बनाए. सरफराज खान ने 68 रन बनाए तो वहीं तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने अब तक नाबाद 70 रन बना लिए हैं. इंडिया A फिलहाल इस मुकाबले में 58 रन से लीड कर रही है.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के नाम हो गए तय, चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अब भारत लायेंगे ये 15 खिलाड़ी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki