KL Rahul

KL Rahul : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन में अपना 9वां मुक़ाबला खेला. इस मुक़ाबले में कप्तान केएल राहुल ने टीम के लिए कप्तानी पारी भी खेली लेकिन उसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स के सामने टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने लखनऊ के द्वारा सेट किए गए 197 रनों के टारगेट को 19 ओवर में ही पार कर लिया था. ऐसे में अगर हम लखनऊ सुपर जायंट्स (LG) की इस मुक़ाबले में मिली हार के कारणों पर जाएंगे तो हमने काफी सारी गलतियां देखने को मिलेगी लेकिन आज हम आपको विशेषकर 3 कारणों से अवगत कराने वाले है जिसके चलते टीम को राजस्थान रॉयल्स (RR) से हार का सामना करना पड़ा है. इन 3 कारणों में से एक का कारण तो खुद कप्तान केएल राहुल है.

Advertisment
Advertisment

इन 3 कारणों के चलते RR के खिलाफ मिली LSG को हार

KL Rahul

केएल राहुल को करनी चाहिए थी अंत तक बल्लेबाज़ी

कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए इस मुक़ाबले में 48 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी लेकिन पारी के 18वें ओवर में केएल राहुल आवेश खान की गेंद पर 173 रनों के टीम स्कोर पर पवैलियन लौट गए थे. ऐसे में अगर केएल राहुल और 16 बॉल के लिए क्रीज़ पर रुक जाते तो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का टीम स्कोर 210-215 के करीब जरूर हो सकता था. जिससे टीम के गेंदबाज़ो को इकाना के स्टेडियम में दूसरे पारी में कुछ और रनों का सहारा मिल जाता.

अंतिम के 5 ओवर में धीमे हुए LSG के बल्लेबाज़

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का टीम स्कोर 15 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन था लेकिन उसके बावजूद पारी के अंतिम 5 ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने 2 विकेट खोकर मात्र 46 रन बनाए. अगर इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 15 से 20 रन और बना लेती तो हो सकता है इस मुक़ाबले का परिणाम लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ़ जा सकता था.

केएल राहुल ने रवि बिश्नोई से मुक़ाबले में कराए बस एक ओवर

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम जब 196 रन को बचाने के लिए गेंदबाज़ी करने आए तो आज कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी कुछ खास नहीं दिखी. कप्तान केएल राहुल को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो पहले से ही एक सेट प्लान से आए है और वो उसी प्लान के साथ चलेंगे.

Advertisment
Advertisment

उनकी इसी बेवकूफी के चलते टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने मुक़ाबले में अपना पहला ओवर राजस्थान रॉयल्स की पारी के 16वें ओवर में डाला. इसी से पता लगता है कि केएल राहुल (KL Rahul) इस मुक़ाबले में टीम की कप्तानी करते हुए दवाब महसूस क्र रहे थे जिसके चलते फील्ड पर केएल राहुल बच्चों जैसे बेवकूफी करते हुए नज़र आ रहे थे.

यह भी पढ़े : मैच हाइलाइट्स: लखनऊ के इकाना में अदब से हारी LSG, केएल राहुल की एक गलती पड़ी भारी, RR ने 7 विकेटों से मारी बाज़ी