Faf Du Plessis blamed these 6 players for the loss against srh

Faf Du Plessis: आरसीबी को आईपीएल 2024 में एक और हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हीं के घर में 25 रनों से पटखनी दे दी। यह मुकाबला हाई स्कोरिंग था। पहले बेंगलुरु के गेंदबाजों की और बाद में हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। आखिर में बेंगलुरु की टीम को एक और बार शिकस्त मिली। पोस्ट मैच शो में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने टीम के प्रदर्शन को लेकर क्या कहा, आइए जानते हैं।

Faf Du Plessis इन खिलाड़ियों पर जमकर बरसे

Faf Du Plessis
Faf Du Plessis

आईपीएल 2024 का मैच नंबर-30 चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जा रहा था। इसके तहत आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने थी। पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने आरसीबी बॉलरों की जमकर पिटाई करते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा (287) स्कोर खड़ा कर दिया। रीस टॉपले के 4 ओवर में 68 रन पड़े। जवाब में आरसीबी की टीम लक्ष्य से 25 रन पीछे रह गई। पोस्ट मैच शो में फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“हमारी ओर से बहुत बेहतर (बल्लेबाजी प्रदर्शन)। वह एक उचित टी20 विकेट था। अंत में बस करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन 280 बहुत दूर था। यह कठिन है। हमने कुछ चीज़ें आज़माईं, हमने अलग-अलग चीज़ें आज़माईं। जब आपका आत्मविश्वास कम हो तो छिपने का कोई रास्ता नहीं है। तेज गेंदबाजों को वहां काफी मुश्किल हुई। बल्लेबाजी के नजरिए की तरह ही हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है।”

आगे के मैचों के लिए कही ये बड़ी बात

फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की अगुवाई वाली टीम आरसीबी की हालत इस समय आईपीएल 2024 में काफी नाजुक है। अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद यह टीम हर विभाग में पिछड़ती हुई आई है। खिलाड़ी एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। किसी दिन गेंदबाजी अच्छी होती है, तो बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलता। वहीं किसी दिन अगर बल्लेबाजों ने रन बना के दिए, तो गेंदबाज निराश कर देते हैं। आगे के सफर को लेकर फाफ ने कहा,

“यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पावरप्ले के बाद रन रेट कम न हो। लोगों ने आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी संभाली और कभी हार नहीं मानी (रन चेज़ में)। मुकाबला देखकर अच्छा लगा, गेंदबाजी के नजरिए से 30-40 रन कुछ ज्यादा ही थे। दूर जाना और अपने दिमाग को तरोताजा करना महत्वपूर्ण है, यह एक ऐसा मानसिक खेल है। कभी-कभी आपको लगता है कि आपका दिमाग फट जाएगा। जब आप प्रतियोगिता में वापस आएंगे तो आपको पूरी प्रतिबद्धता देनी होगी।”

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: “मैं आभारी हूं कि मेरा नाम माहीं-द्रा है..” धोनी की बल्लेबाजी के फैन हुए आनंद महिंद्रा, तारीफ में कह दी बड़ी बात