Fastest Ball in Cricket History: 5 bowlers whose names hold the world record for bowling the fastest ball, you will be shocked to see the name of number-2

Fastest Ball in Cricket History: क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजों के आतंक की चर्चा हर कोई करता है यानी हर कोई बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए रिकार्ड्स के बारे में ही जनता और बताता है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद (Fastest Ball in Cricket History) फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है।

तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह 5 गेंदबाज कौन हैं, जिसने क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज़ गेंद (Fastest Ball in Cricket History) फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है।

Advertisment
Advertisment

इन 5 गेंदबाजों के नाम दर्ज है Fastest Ball in Cricket History का रिकॉर्ड

Fastest Ball in Cricket History: 5 bowlers whose names hold the world record for bowling the fastest ball, you will be shocked to see the name of number-2

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) – 161.3 किमी/घंटा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद (Fastest Ball in Cricket History) फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने साल 2003 में इंग्लिश टीम के खिलाफ बनाया था। अपनी तेज रफ़्तार गेंदों और घातक बाउंसर्स के लिए मशहूर शोएब अख्तर ने साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान 161.3 किमी/घंटा की गति से गेंद फेंककर बनाया था।

शॉन टैट (Shaun Tait) – 161.1 किमी/घंटा

क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद (Fastest Ball in Cricket History) फेंकने वाले गेंदबाजों में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट का है, जिन्होंने 161.1 किमी/घंटा की रफ़्तार से गेंद फेंक कर बनाया था। उन्होंने साल 2010 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ यह कारनामा किया था। बता दें कि शॉन टैट के नाम आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जोकि उन्होंने 157.71 किमी/घंटा की रफ़्तार से फेंककर बनाया था।

ब्रेट ली (Brett Lee) – 161.1 किमी/घंटा

इस लिस्ट में तीसरा नाम भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का है, जोकि कोई नहीं बल्कि ब्रेट ली हैं। ली ने साल 2005 में न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ 161.1 किमी/घंटा की रफ़्तार से गेंद कराकर यह रिकॉर्ड बनाया था। मालूम हो कि इसके अलावा भी ब्रेट ली के नाम गेंदबाजी के कई अन्य रिकॉर्ड दर्ज हैं।

Advertisment
Advertisment

जेफ थॉमसन (Jeff Thomson) – 160.6 किमी/घंटा

क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ गेंद (Fastest Ball in Cricket History) फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अगला नाम जेफ थॉमसन का है, जोकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं। जेफ थॉमसन ने साल 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 160.6 किमी/घंटा की रफ़्तार से गेंद डालकर यह रिकॉर्ड बनाया था।

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) – 160.4 किमी/घंटा

इस लिस्ट के अगले गेंदबाज भी ऑस्टेलियाई क्रिकेट टीम के ही हैं, जोकि कोई और नहीं बल्कि मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने साल 2015 में किवी टीम के खिलाफ 160.4 किमी/घंटा की रफ़्तार से गेंद डालकर इतिहास बनाया था।

यह भी पढ़ें: IPL के 42 मैच बाद ही हो गया तय, ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ बनेगा ये खिलाड़ी, दूर-दूर तक नहीं कोई टक्कर में