Finally, India's team for T20 World Cup has been announced, surprise entry of KL Rahul, Harshit Rana and Mayank Yadav

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (2024 T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम सामने आ गई है, जिस टीम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) और मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी मौका दिया गया है।

उनके साथ ही उस टीम में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी शामिल हैं। ऐसे में आइए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आई भारतीय टीम पर एक नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup के लिए भारतीय टीम आई सामने

Finally, India's team for T20 World Cup has been announced, surprise entry of KL Rahul, Harshit Rana and Mayank Yadav

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आई जिस टीम के बारे में हम बताने जा रहे हैं उसका ऐलान पूर्व भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) द्वारा किया है। उन्होंने अपनी टीम में केएल राहुल के साथ ही साथ हर्षित राणा और मयंक यादव को भी मौका दिया है, जोकि इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

संजय मांजरेकर ने दिया राहुल, हर्षित और मयंक को मौका

बता दें कि 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए आय दिन कई दिग्गजों द्वारा उनकी टीम का ऐलान किया जा रहा है और इसी कड़ी में स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से संजय मांजरेकर ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

उस टीम में उन्होंने केएल राहुल, हर्षित राणा और मयंक यादव को भी मौका दिया है। इस सीजन राहुल के बल्ले से अब तक 8 मैचों में 302 रन निकले हैं। वहीं हर्षित और मयंक ने क्रमश: 9 और 6 विकेट चटकाया है। हालांकि इस दौरान हर्षित ने 6 तो मयंक ने 3 मैच खेले हैं।

Advertisment
Advertisment

लेकिन चौंकाने वाली बात यह की है उन्होंने अपनी टीम में न ही हार्दिक पांड्या और न ही शिवम दुबे को मौका दिया है। मगर जैसा की यह आधिकारिक टीम नहीं है तो इससे किसी को कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ने वाला है। मालूम हो कि बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान 1 मई तक किया जा सकता है।

कुछ ऐसी है संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, क्रुणाल पांड्या, हर्षित राणा और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania XL में 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होने के बाद रोमन रेंस की पहली झलक आई सामने, देखे जबरदस्त तस्वीर