First he was thrown out of Team India, now Pant also cheated, this dangerous opener is only worth drinking water in IPL

IPL: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो गई है और लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) टीम के बीच खेला गया। जिसमें चेन्नई ने 6 विकेट से जीत हासिल की। जबकि आईपीएल का कारवां अब जयपुर के मैदान पर पहुंच चुका है और राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जेंट्स (RR vs LSG) टीम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

बता दें कि, रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं और दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे जो की टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। लेकिन आईपीएल 2024 में भी इस खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह नहीं मिल रही है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को नहीं मिली IPL में भी जगह

पहले टीम इंडिया से हुआ बाहर, अब पंत ने भी दिया धोखा, IPL में सिर्फ पानी पिलाने लायक रह गया ये खतरनाक ओपनर 1

बता दें कि, हम खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं। पृथ्वी शॉ काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। लेकिन इसके बाद से उन्हें दोबारा टीम में जगह नहीं मिली है।

जबकि आईपीएल 2024 में भी पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल ने पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं थी और टीम के कप्तान ऋषभ पंत इस खिलाड़ी को केवल वॉटर बाय के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।

पृथ्वी शॉ हैं खतरनाक बल्लेबाज

बता दें कि, पृथ्वी शॉ एक आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं। जिसके चलते उन्हें दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम से रिलीज नहीं किया है। हालांकि, पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2024 के पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन उन्हें टीम मैनजमेंट आगे खेलने का मौका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

क्योंकि, वह आईपीएल में 145 कि स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। पृथ्वी शॉ अब तक आईपीएल के 71 मैचों में 23 की औसत से 1694 बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने 13 अर्धशतक जड़े हैं।
वहीं, इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 99 रनों का रहा है।

दिल्ली को पहले मुकाबले में हार

आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में दिल्ली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाने में सफल रही थी। लेकिन पंजाब ने 19.2 ओवर में 177 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबले जीत गई। आईपीएल 2022 के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल में वापसी थी और अपने वापसी मैच में ऋषभ पंत 18 रन बनाने में सफल रहे थे।

Also Read: ‘टूटा है चेपॉक में घमंड…’, धोनी की टीम पर टूट पड़े अनुज-कार्तिक, डेथ ओवर में गेंदबाजों को धोया, तो RCB फैंस ने CSK का उड़ाया मजाक