For this reason, Dravid-Agarkar does not want to take Kohli to T20 World Cup despite the shower of runs in IPL.

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बैक टू बैक मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आईपीएल सीजन उन्होंने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही बार उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली है।

लेकिन इसके बावजूद उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से किंग कोहली आईपीएल में रनों की बौछार करने के बाद भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हो सकेंगे।

Advertisment
Advertisment

IPL में रनों का अंबार लगाने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे कोहली

For this reason, Dravid-Agarkar does not want to take Kohli to T20 World Cup despite the shower of runs in IPL.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही मुकाबलों में उनके बल्ले से काफी रन निकले हैं। इस आईपीएल सीजन कोहली ने 3 मैचों में 181 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। लेकिन इसके बाद भी उनका टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलना काफी मुश्किल है। इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि उनकी स्लो बल्लेबाजी है।

स्लो बल्लेबाजी की वजह टी20 टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे विराट

हाल ही में आई खबरों के अनुसार भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) विराट कोहली को उनकी स्लो बल्लेबाजी के चलते पहले ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाने से कतरा रहे थे। लेकिन अब आईपीएल में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसे देख उनका बाहर होना लगभग तय होता दिख रहा है।

कोहली ने इस सीजन 3 मैचों में काफी स्लो बैटिंग की है। पहले मुकाबले में उनके बल्ले से 20 गेंदों में 21 रन निकले थे। वहीं दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से 49 गेंदों में 77 रन निकले थे, जोकि ठीक ठाक है। मगर तीसरे में उन्होंने एक बार फिर काफी स्लो खेला है। तीसरे मुकाबले में कोहली ने 59 गेंदों में 83 रन बनाए हैं वो भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में। ऐसे में उनका बाहर होना काफी हद तक संभव है।

Advertisment
Advertisment

इस दिन से शुरु होगा T20 World Cup 2024

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से होने वाला है, जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करने वाले हैं। इस वर्ल्ड कप टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम (Irealand Cricket Team) के साथ खेलना है। मालूम हो कि इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान 30 अप्रैल तक करना है।

यह भी पढ़ें: Suyash Sharma Biography: सुयश शर्मा की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक तथ्य