Forget the World Cup without him…' Harbhajan Singh raised questions on not giving place to this player in the World Cup 2023 team

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023) के लिए चयन हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से हाल ही में श्रीलंका में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है.

इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर अपने विचार व्यक्त किए है और बताया है कि इस टीम में 2 ऐसे खिलाड़ी शामिल नही है जो टीम के लिए वर्ल्ड कप में मैच विनर साबित हो सकते थे.

Advertisment
Advertisment

चहल-अर्शदीप को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं करने पर हैरान हैं हरभजन सिंह

स्टार स्पोर्ट्स से वर्चुअल तौर पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप टीम में दो खिलाड़ियों की कमी है युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) और अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh).

हरभजन सिंह ने कहा कि चहल मैच विनर है. उसने किसी दूसरे स्पिनर से ज्यादा विकेट लिए हैं. वह किसी और देश के लिये खेल रहा होता तो हर समय अंतिम एकादश में होता. इतना सब कुछ साबित करने के बाद उसे टीम में होना चाहिए. मैं टीम प्रबंधन का अंग होता तो उसे जरूर चुनता.

वही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर बात करते हुए कहा कि अर्शदीप वर्ल्ड कप में टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है. उन्होंने कहा अगर अर्शदीप शुरुआत में दो विकेट दिलवा देते है  तो इसका बड़ा असर हो सकता है.

सूर्यकुमार यादव को बताया मैच विनर

Forget the World Cup without him…' Harbhajan Singh raised questions on not giving place to this player in the World Cup 2023 team

Advertisment
Advertisment

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि सूर्य जिस नंबर पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करेंगे. उस नंबर पर टीम इंडिया के पास उनसे बेहतर कोई भी और विकल्प मौजूद नही है. नंबर 5 या नंबर 6 पर सूर्यकुमार यादव जैसा खेल सकते है वैसा रोहित शर्मा या विराट कोहली नही खेल सकते है.

10 सितंबर को होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला

टीम इंडिया इस समय एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका गई हुई है.  जहां पर टीम ने सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम इंडिया एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में अपना अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

अगर टीम इंडिया और पाकिस्तान एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो दोनों ही देशों के बीच में वो मुकाबला इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला होगा. अगर टीम इंडिया इस साल का एशिया कप जीत जाती है तो टीम इंडिया 8वी बार एशिया कप चैंपियन बनने का खिताब हासिल कर सकती है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल( विकेटकीपर) , रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन( विकेटकीपर) , सूर्यकुमार यादव

Also Read : अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 160 kmph की रफ्तार से हड्डी तोड़ने वाले गेंदबाज के साथ कुल 12 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू