भारतीय कोच का विवादित बयान, 'टीम इंडिया का पेस अटैक पाकिस्तान से अच्छा..' 1

टीम इंडिया (Team India): अभी इस समय श्रीलंका और पाकिस्तान में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेला जा रहा है। एशिया कप में अबतक भारत और पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। खासकर के पाकिस्तान और इंडिया की गेंदबाजी शानदार रही है। लेकिन पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी शानदार रही है और जिसके चलते पाक टीम इस समय वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम है।

जबकि भारतीय टीम की गेंदबाजी पाकिस्तान के सामने थोड़ी ढीली है। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने पाकिस्तान की गेंदबाजी की जगह टीम इंडिया की गेंदबाजी को बेहतर बताया है।

Advertisment
Advertisment

संजय बांगर ने की भारतीय गेंदबाजी की तारीफ

भारतीय कोच का विवादित बयान, 'टीम इंडिया का पेस अटैक पाकिस्तान से अच्छा..' 2

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी पाकिस्तान टीम से मजबूत है और उन्होंने इस बात पर चर्चा करते हुए कहा कि,

“भारत की तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण से अच्छा है। आपके पास मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह हैं। भले ही आप खिलाड़ी से खिलाड़ी तक देखें, हम भी उतने ही अच्छे आक्रमण हैं जितना कि पाकिस्तानी आक्रमण है।

मेरा विश्वास करें, श्रीलंका के सतह पर जब भारत ने लगभग 260 या 270 का स्कोर खड़ा किया था, तो वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए भी एक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि विकेट थोड़ा बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था।”

Advertisment
Advertisment

संजय बांगर ने बताया क्यों टीम इंडिया की गेंदबाजी है मजबूत

पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर ने आगे बताया कि, “अब जब पाकिस्तान अपनी घरेलू परिस्थितियों से बाहर मैच खेलने जा रहा है, जहां वे बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियां हैं, तो श्रीलंका में कुछ विकेट होंगे जो दोनों प्रकार के गेंदबाजों की सहायता करेंगे। वहां गति की कमी है, कभी-कभी गेंद सतह पर थोड़ी देर टिक जाती है और यही वह जगह है जहां उनके बल्लेबाज, जो लाइन के माध्यम से खेलने के आदी हैं, उन्हें पता चल सकता है कि उनके रन अचानक कम हो गए हैं।”

10 सिंतबर को खेला जाएगा मुकाबला

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का ग्रुप मैच बारिश के चलते धुल गया था जिसके बाद अब एक बार फिर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान की टीम ने जगह बनाई है और सुपर 4 के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कोलंबो के मैदान पर 10 सिंतबर को खेला जाएगा।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित! धवन-भुवनेश्वर को अंतिम मौका, रिंकू सिंह की भी चमकी किस्मत