Gautam Gambhir

Gautam Gambhir : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम गौतम गंभीर की मेंटरशिप में शानदार खेल का मुजायरा कर रही है. कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने सीजन में अब तक खेले 6 मुक़ाबलों में से 4 मुक़ाबलों में जीत हासिल की है और मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल पर भी दूसरे पायदान पर विराजमान है.

उसके बावजूद आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL Auction 2024) में गौतम गंभीर की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को 24.75 करोड़ की राशि में अपनी टीम में शामिल किया था. जिसके प्रदर्शन इस सीजन में 25 पैसे के लायक भी नहीं है और यह खिलाड़ी हर मुक़ाबले में कोलकाता की नाक कटवाते हुए नज़र आ रहा है.

Advertisment
Advertisment

मिचेल स्टार्क को लेकर KKR ने कर दी बड़ी भूल

Gautam Gambhir

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम के इस सीजन में किए गए प्रदर्शन का आंकलन करें तो टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन उसके बावजूद कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम सबसे कमजोर कड़ी इस वर्ष टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ही साबित हुए है.

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सीजन में अब तक खेले 6 मुक़ाबलों में 10.55 की इकॉनमी रेट और 46.40 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके है. मिचेल स्टार्क ने सीजन में अब तक बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया है. जिसके चलते मिचेल स्टार्क को इतने महंगे दाम में अपने टीम स्क्वाड में शामिल करना गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सबसे बड़ी साबित हुई है.

मिचेल स्टार्क को लेना पड़ सकता है KKR को महंगा

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स की शुरुआत शानदार हुई है. जिसके चलते मिचेल स्टार्क के इतने रन देने के बावजूद टीम ने सीजन में अब तक अपने 4 मुक़ाबलों में जीत हासिल कर ली है लेकिन अगर सीजन के आगे आने वाले मुक़ाबलों में भी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का प्रदर्शन कुछ इसी तरह का रहता है तो मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की राशि में अपने टीम स्क्वाड में शामिल करना फ्रेंचाइजी के लिए काफी महंगे का सौदा साबित हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

मिचेल स्टार्क को जल्द दिखाना होगा अपना कमाल

अगर कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपने शानदार फॉर्म को बरक़रार रखना है तो मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 में जल्द ही फॉर्म में लौटना होगा. मिचेल स्टार्क अगर ऐसा कुछ कर पाने में सफल रहते है तो कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की लीडरशिप में आईपीएल का ख़िताब तीसरी बार जीतते हुए नज़र आ सकती है.

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम हुई घोषित, LSG- GT और SRH की टीम के एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह