IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने में अब 1 हफ्ते से भी कम का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी समेत आईपीएल गवर्निंग कौंसिल आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ ने टीम ने कई फ्रैंचाइज़ी के लिए खेला है लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL 2024 Auction) में स्टीवन स्मिथ को कोई खरीददार नहीं मिला था.

जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि इस साल स्टीवन स्मिथ आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में भाग नहीं ले पाएंगे लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में इस टीम में शामिल होते हुए नज़र आ सकते है.

Advertisment
Advertisment

कमेंटरी टीम में शामिल होंगे स्टीव स्मिथ

IPL 2024

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने अपने आईपीएल करियर का आखिरी मुक़ाबला साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. जिसके बाद बीते 2 आईपीएल सीजन से स्टीवन स्मिथ को आईपीएल जैसे बड़े टी20 लीग में खेलने का मौका नहीं मिला था.

हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए इंग्लिश पैनल के कमेंटेटर की लिस्ट जारी की है. जिसमे स्टीवन स्मिथ का भी नाम शामिल है. ऐसे में इस साल ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज बल्लेबाज़ आईपीएल (IPL) में बल्ले से रन बनाने के बजाए माइक के द्वारा क्रिकेट कमेंटरी करते हुए नज़र आएंगे.

स्टीव स्मिथ को नहीं मिला आईपीएल 2024 में कोई खरीददार

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में स्टीवन स्मिथ ने अपना नाम ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया था लेकिन उसके बाद दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बैटर को आईपीएल 2024 के सीजन में कोई खरीददार नहीं मिला. ऐसे में स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में एक खिलाड़ी के तौर पर किसी भी फ्रैंचाइज़ी में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल क्रिकेट में कुछ खास नहीं है स्मिथ के आंकड़े

IPL 2024

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में स्टीवन स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में पुणे वारियर्स इंडिया से खेलते हुए की थी लेकिन उसके बाद स्टीवन स्मिथ ने कई सालों तक राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रतिनिधित्व किया. उसके बाद कुछ साल आईपीएल क्रिकेट में स्टीवन स्मिथ ने राइज़िंग पुणे सुपरजिअंट्स के लिए खेला था. वहीं अपने आईपीएल (IPL) करियर के अंतिम कुछ सालों में स्टीवन स्मिथ ने दिल्ली कैपिटल्स की फ्रैंचाइज़ी के लिए खेला था.

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में स्टीवन स्मिथ ने अब तक 103 मुक़ाबले खेले है. इन 103 मुक़ाबलों में स्टीवन स्मिथ ने 128.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2485 रन बनाए है. स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने अब तक आईपीएल क्रिकेट में 109 मुक़ाबलों में 11 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.

स्मिथ समेत इन खिलाड़ियों को मिली है स्टार स्पोर्ट्स की कमेंटरी पैनल में जगह

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के इंग्लिश कमेंटरी पैनल में स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) समेत हर्षा भोगले, निक नाइट, मैथ्यू हेडन, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, जैक्स कैलिस, केविन पीटरसन, डैनी मॉरिसन, टॉम मूडी, एरोन फिंच, एलन विल्किंस, पॉल कॉलिंगवुड, सुनील गावस्कर, साइमन डोल और डेनियल विटोरी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है. ऐसे में इस बार स्टार स्पोर्ट्स की इंग्लिश पैनल में होने वाले कमेंटरी में क्रिकेट से जुड़ी विशेष तरीके की बातें होने की संभावना है. जो भारतीय दर्शकों के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) देखने के आनंद को दोगुना कर सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL का हीरो है ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया में आते ही बन जाता है जीरो, हर मैच में होता है फ्लॉप