haris rauf injured pak vs ind asia cup 2023

पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) के बीच बारिश की वजह से रुका हुआ मकाबला रिजर्व डे को शुरू हो चुका है। मैच तीन बजे शुरू होना था लेकिन अंपायर के निरीक्षण में समय लगा, जिसकी वजह से मैच करीब पौने 5 बजे शुरू हुआ। मैच उसी समय शुरू हुआ है जहाँ ये रुका था और ओवर में भी कोई कटौती नहीं हुई है। मैच पूरे 50 ओवर का होगा। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक अहम खिलाड़ी चोटिल होकर एशिया कप के टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।

चोटिल हुआ टीम का अहम खिलाड़ी

दरअसल, पाकिस्तान के खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है। खबर तेज गेंदबाज हारिस रउफ को लेकर है, जो चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वो इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो चोटिल हैं। एहतियात के नजरिये से ये फैसला लिया गया है।

Advertisment
Advertisment

इस बात की जानकारी देते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा,

”उन्हें (हैरिस रऊफ) कल रात अपनी तिरछी मांसपेशियों का अहसास होने लगा। उनका स्कैन हुआ और उसमें कुछ सूजन का पता चला। विश्व कप नजदीक होने के कारण, यह एहतियाती है और हमें ओवर भरने के लिए अन्य लड़कों का उपयोग करना होगा।”

बता दें कि हारिस रउफ पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं और उनका ना खेलना ये चिंताजनक बात है। वो इस टूर्नामेंट में अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं।

कोहली-राहुल कर रहे हैं बल्लेबाजी

गौरतलब है कि पाकिस्तान और भारत (PAK vs IND) का मुकाबला शुरू हो चुका है और इस समय क्रीज पर केएल राहुल और विराट कोहली मौजूद हैं। खेल का 32 ओवर चुका है और भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत 200 के स्कोर की तरफ भी बढ़ रहा है। साथ ही केएल राहुल अपने अर्धशतक के करीब हैं। कोहली सम्भल कर खेल रहे हैं जबकि राहुल अटैक के मूड में दिख रहे हैं।

रविवार को रोहित-गिल ने जड़ा था अर्धशतक

आपको बता दें कि रविवार को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने अर्धशतक जमाया। रोहित ने 56 जबकि गिल ने 58 रन बनाए हैं। गिल ने अपने वनडे करियर का आठवाँ जबकि रोहित ने 50 वां वनडे अर्धशतक जमाया।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: अचानक शिखर धवन की चमकी किस्मत, 2023 वर्ल्ड कप में मिली एंट्री! इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस