Harry Brook does not want to play on Indian soil, ruled himself out of the entire test series

Harry Brook: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए लगभग-लगभग सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। लेकिन सीरीज के आगाज से पहले ही इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अचनाक ही टेस्ट से अपना नाम बाहर ले लिया है और वह अपने वतन लौट रहे हैं।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से Harry Brook ने लिया अपना नाम वापस

Harry Brook does not want to play on Indian soil, ruled himself out of the entire test series

Advertisment
Advertisment

दरअसल, इंग्लैंड टीम को भारतीय दौरे पर आना है, जहां उसे टीम इंडिया (Team India) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का अंतिम मैच 9 मार्च से धर्मशाला के खूबशूरत मैदान पर खेला जाएगा।

इस सीरीज को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसकी वजह उन्होंने निजी कारण बताया है। ऐसे में अचानक उनका टीम से बाहर जाना बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए काफी बड़ा झटका होने वाला है।

हैरी ब्रूक का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

साल 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अब तक कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में उनके बल्ले से 62.15 की औसत और 91.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 1181 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़ा है। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम 15 मैचों में 407 रन दर्ज हैं। जिस दौरान उनका औसत 29.07 और स्ट्राइक रेट 94.87 का रहा है। वनडे में 80 के बेस्ट स्कोर के साथ उनके नाम 3 अर्धशतक भी शामिल है।

जबकि 29 टी20 मैचों में उन्होंने 544 बनाए हैं। जिसमें उनका औसत 27.20 और स्ट्राइक रेट 144.68 का रहा है। टी20आई क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 81* रन है

Advertisment
Advertisment

हैरी ब्रूक के टीम से बाहर जाने के बाद भारतीय टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम को लगा बड़ा झटका, सबसे अहम बल्लेबाज ने पांचों टेस्ट खेलने से किया मना