Mohammad Shami
Mohammad Shami

Mohammad Shami: इन दिनों टीम इंडिया (Team India) वर्ल्डकप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है और खासतौर पर टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट ने अपने प्रदर्शन से सभी को खूब आकर्षित किया है। इस समय टीम इंडिया के सभी गेंदबाज रेड हॉट फॉर्म में हैं और उन्होंने किसी भी बल्लेबाज को मैदान में रुकने के मौका तक नहीं दिया है।

टीम इंडिया (Team India) के तीनों ही प्रमुख तेज गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया है, हालांकि मैनेजमेंट के द्वारा पहले कुछ मैचों की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन हार्दिक पंड्या की चोट के बाद मोहम्मद शमी को लगातार प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है और वो टीम के भरोसे में लगातार खरे उतर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को देश का हर एक क्रिकेट प्रेमी बहुत ही दुआएं दे रहा है और इसके साथ ही आगामी मैचों के लिए उन्हें बेस्ट विशेज दे रहे हैं। लेकिन उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी को शुभकामनाएं देने से साफ मना कर दिया है।

मैं उसे शुभकामनाएं नहीं दे सकती- हसीन जहां

Mohammad Shami
Mohammad Shami

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि, टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और हसीन जहां (Hasin Jahan) ने 2014 में शादी की थी लेकिन आपसी रजामंदी न होने की वजह से ये साल 2018 में अलग हो गए हैं। हालांकि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) अभी भी जीवन यापन के लिए हसीन जहां को गुजारा भत्ता दे रहे हैं।

हाल ही में हसीन जहां ने एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के खिलाफ बहुत ही कड़े शब्दों का प्रयोग किया है, दरअसल बात यह है कि जब पत्रकार के द्वारा हसीन जहां से टीम इंडिया को शुभकामनाएं देने के लिए बोला गया तो उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं तो दीं लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने ही मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को शुभकामनाएं देने से मना कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

रेड हॉट फॉर्म में हैं मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) वर्ल्डकप में अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित कर रहे हैं और उन्होंने इस पूरे ही टूर्नामेंट मे बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी की है। मोहम्मद शमी अपनी खतरनाक स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं और उन्होंने अपनी इस गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। इस वक्त वर्ल्डकप (World Cup) में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)ने खेले गए 4 मैचों में 7 की शानदार औसत और 4.30 की खतरनाक इकॉनमी रेट से 16 विकेट अपने नाम किये हैं, इस दौरान उन्होंने 2 बार विकेटों का पंजा मारा है।

इसे भी पढ़ें – रातों-रात अगरकर ने ढूंढ निकाला विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, सैयद मुश्ताक फ़ाइनल में जमा चुका तूफ़ानी शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...