सरफ़राज़ खान की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में एंट्री, अब साउथ अफ्रीका में करेंगे अपना टेस्ट डेब्यू 1

Sarfaraz Khan : टीम इंडिया को 26 दिसंबर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ के 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है जिसकी तैयारी के लिए टीम इंडिया ने हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वाड मुक़ाबला खेला है. उस इंट्रा-स्क्वाड मुक़ाबले में टीम इंडिया के ख़िलाफ़ इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए युवा भारतीय बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने शतकीय पारी खेली थी.

सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) की इसी शतकीय पारी के चलते टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ उनसे काफी प्रभावित दिखाई दे रहे है. जिसके चलते मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि सरफ़राज़ खान को जल्द ही टीम इंडिया के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

सरफ़राज़ खान को मिल सकता है डेब्यू करने का मौका

सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने हाल ही में टीम इंडिया के सामने इंट्रा- स्क्वाड मुक़ाबले में इंडिया ए के लिए खेलते हुए 63 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा था. जिसके बाद बीते दिनों मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) समेत टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनकी बल्लेबाज़ी से काफी प्रभावित है. जिसके चलते चीफ़ सिलेक्टर उन्हें 25 जनवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड (England) टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका देने का फैसला कर सकते है.

लम्बे समय से घरेलू क्रिकेट में कर रहे है शानदार प्रदर्शन

Sarfaraz Khan

26 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते है. सरफ़राज़ खान के घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर नज़र डाले तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. अब तक घरेलू क्रिकेट में खेले 41 फर्स्ट क्लास मुक़ाबले में सरफ़राज़ खान ने 71.70 की औसत और 69.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 13 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 3657 रन बनाए है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके हाई स्कोर की बात करें तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के खिलाफ नाबाद 301 रन की पारी खेली हुई है.

यह भी पढ़ें: ‘हमने वो गलती की…’, वर्ल्ड कप फ़ाइनल की हार को यादकर भावुक हुए रोहित शर्मा, फैंस को इस बात के लिए दिया धन्यवाद

Advertisment
Advertisment