'I will not accept defeat...' This Indian player got angry at not getting a chance, took issue with Agarkar by openly posting on social media

भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) दीपक चाहर (Deepak Chahar)  आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं। चाहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्कआउट करते हुए पोस्ट शेयर किया हैष चाहर आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar)  की नजर आईपीएल (IPL) में बेहतर प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्डकप 2024 की टीम में जगह पर रहेगी।

चाहर को आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया की टीम में शामिल किया गया था,  लेकिन वह लास्ट वक्त पर अपना नाम वापस ले लिए थे। क्योंकि, चाहर के पिता को अचानक दिमागी दौरा पड़ा था, जिसके बाद चाहर ने पिता के साथ रहने का फैसला किया था। अब पिता की परेशानियों से उबर कर दीपक चाहर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब दिख रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

वर्क आउट में पसीना बताते दिखे चाहर

'हार नहीं मानूंगा....' मौका ना मिलने पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी, सरेआम सोशल मीडिया में पोस्ट कर अगरकर से ले लिया पंगा 1

भारतीय टीम (Team India) के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar)  ने 6 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि चाहर अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहा रहे हैं। चाहर ने क्रिकेट मैदान और जिम में कई वर्कआउट किए।

उन्हें रनिंग एक्सरसाइज के साथ-साथ मैनुअल क्रिकेट पिच रोलर को धक्का देते देखा गया। चाहर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा-

“हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठनुगा। जय बजरंग बली 🙏”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Chahar (@deepak_chahar9)

वर्ल्ड कप टीम पर चाहर की नजर

'हार नहीं मानूंगा....' मौका ना मिलने पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी, सरेआम सोशल मीडिया में पोस्ट कर अगरकर से ले लिया पंगा 2

Advertisment
Advertisment

जून में यूएस और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्वकप टीम पर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की नजर होगीं। जिस कन्डीशन में विश्वकप होने जा रहा है उसमें चाहर की गेंदबाजी कारगर साबित हो सकती है। ऐसे में चयनकर्ता की नजर दीपक चाहर (Deepak Chahar)  के प्रदर्शन पर जरूर होगी। अगर चाहर का प्रदर्शन आईपीएल (IPL)  में ठीक-ठाक रहता है तो उन्हें विश्व कप की टीम में जगह मिल सकती है।

निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी करने में माहिर

'हार नहीं मानूंगा....' मौका ना मिलने पर भड़का ये भारतीय खिलाड़ी, सरेआम सोशल मीडिया में पोस्ट कर अगरकर से ले लिया पंगा 3

दीपक चाहर (Deepak Chahar)  के पक्ष में एक और बात जो जाती है वह यह कि चाहर निचले क्रम में तेजतरार उपयोगी पारी खेलने में माहिर कई मौके पर चाहर ने टीम इंडिया (Deepak Chahar) और सीएसके के लिए निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी कर चुके हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar)  टीम इंडिया के लिए 25  टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 53 रन  189 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 31 विकेट हासिल कर चुके हैं। सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन सात रन देकर 6 विकेट लेना है।

यह भी पढ़ेंःबाबर की जगह विराट कोहली को बेस्ट कहने पर ट्रोल हुआ था ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में करेगा वापसी