रांची टेस्ट के बीच कप्तान पर लगा 2 मैचों का बैन, इस गलती के कारण ICC ने दी कठोर सजा 1

ICC: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में इंग्लैंड 353 रन बनाने में सफल रही थी। लेकिन टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मुकाबले की पहली पारी में मात्र 2 रन ही बना सके। वहीं, रांची टेस्ट मैच के बीच क्रिकेट फील्ड से एक बड़ी खबर सामने आई है और इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने कप्तान के ऊपर 2 मैच का बैन लगा दिया है। जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है।

Advertisment
Advertisment

ICC ने लगाया कप्तान के ऊपर बैन

रांची टेस्ट के बीच कप्तान पर लगा 2 मैचों का बैन, इस गलती के कारण ICC ने दी कठोर सजा 2

बता दें कि, अफगानिस्तान टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर गई थी। जहां टीम ने 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली है। अफगानिस्तान को तीनों सी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। अभी हाल ही में यानी 21 फरवरी को टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला दम्बुल्ला के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पर ICC ने 2 मैचों का बैन लगा दिया है। जिसके चलते श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा है।

इस वजह से लगा बैन

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी 3 गेंदों में 11 रन चाहिए थे। जबकि इस ओवर की चौथी गेंद फूल टॉस थी और लेग अंपायर ने तुरंत इस बॉल को सही करार दिया। जिसके बाद श्रीलंका कप्तान वानिंदु हसरंगा अंपायर पर भड़क गए और उन्होंने अंपायर से बदतमीजी से बात करते हुए कहा कि,

“इस तरह की चीज़ अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं होनी चाहिए। अगर यह (कमर की ऊंचाई के करीब) होता, तो यह कोई समस्या नहीं है। लेकिन जो गेंद इतनी ऊपर जा रही है… अगर वह थोड़ी ऊपर जाती तो बल्लेबाज के सिर पर लगती। यदि आप यह नहीं देख सकते हैं, तो वह अंपायर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं है। अगर वह कोई दूसरा काम करता तो बहुत बेहतर होता।”

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका ने जीती सीरीज

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज को श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम की। पहले 2 मैच जीतकर ही श्रीलंका ने सीरीज जीत ली थी। लेकिन आखिरी मैच में मिली 3 रनों से हार के चलते श्रीलंका इस सीरीज को क्लीन स्वीप नहीं कर पाई। वहीं, श्रीलंका ने वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी।

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन 17 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया जायेगी टीम इंडिया