if-india-pakistan-super-4-match-is-canceled-due-to-rain-then-this-team-will-be-considered-the-winner

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK): भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में है जहां टीम इंडिया एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रही है।  ग्रुप स्टेज में हुए दो मुकाबलों टीम इंडिया ने 1 में जीत दर्ज कर और 1 में बारिश के चलते 1 पॉइंट लेकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।  भारतीय टीम का सुपर 4 में पहला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) इससे पहले 2 सितंबर को ग्रुप स्टेज में आपस में भिड़े थे लेकिन वह मुकाबला भी बारिश के चलते रद्द हो गया था।  वही अब इस मुकाबले पर भी बारिश के साये मंडरा रहे हैं।   मौसम वैज्ञानिकों की  मानें तो यह मुकाबला भी रद्द होने की कगार पर है।  आइए जानते हैं अगर भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 10 सितंबर को होने वाला मुकाबला हुआ कौन सी टीम को होगा फायदा।

Advertisment
Advertisment

10 सितंबर को IND vs PAK मुकाबला हो सकता है रद्द!

अगर बारिश के चलते रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 मुकाबला, तो इस टीम को माना जायेगा विजेता 1

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप में एक बार फिर से जंग होने को है।  आज से ठीक 1 दिन बाद यानी 10 सितंबर को दोनों टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होने जा रही हैं।  दोनों डी में इससे पहले 2 सितंबर को भी आमने सामने आई थी लेकिन वहां बाजी बारिश ने मारी थी।

फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि कोलंबो में भी बाजी बारिश मार सकती हैं।  10 सितंबर के वेदर फोरकास्ट की बात की जाए तो तकरीबन 80% बारिश के अनुमान हैं।  यानी कहे दो मैच पूरा ही धुल सकता है।  पहले मुकाबले की तरह इस मुकाबले के भी रद्द होने के पूरे पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

मैच हुआ रद्द तो पाकिस्तान को होगा फायदा!

10 सितंबर को कोलंबो में खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश के पूरे-पूरे अनुमान हैं जिसके चलते मुकाबला होना लगभग असंभव नजर आ रहा है।  अगर ऐसा होता है तो इससे भारतीय फैंस को काफी तगड़ा झटका लग सकता है।  मुकाबला रद्द होने से पाकिस्तान की टीम को फायदा होता हुआ दिख रहा है क्योंकि सुपर 4 में पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम भारत  के साथ होने वाले मुकाबले में 1 अंक ले लेती है तो वह फाइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर जाएगी। क्योंकि आगे होने वाले मुकाबलों में भी बारिश का अनुमान है ऐसे में पाकिस्तान सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम बन जाएगी।

जसप्रीत बुमराह टीम के साथ वापस जुड़े

आपको बता दें कि नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने बेटे के जन्म के चलते भारत वापस लौट गए थे।  लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से पहले ही जसप्रीत बुमराह टीम के साथ वापस जुड़ गए हैं उनके आने से यकीनन टीम में मजबूती जरूर आएगी।  अगर बारिश नहीं हो हुई और मुकाबला होता है तो फिर जसप्रीत बुमराह भारत की जीत में अहम रोल अदा करते हुए नजर आ सकते हैं।

Also Read: 4 फीट के बवुमा के आगे थर-थर काँपे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, 142 गेंदों पर लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी, जड़ डाला डैडी हंड्रेड

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.