temba-bavuma-smashed-brilliant-114-runs-in-a-losing-cause-match-against-australia-see-full-match-report-sa-vs-aus

टेंबा बवुमा (Temba Bavuma):  ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां ऑस्ट्रेलिया को 5 वनडे और 3 टी-20  मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 मुकाबलों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम कर ली है।  तो वहीं 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी बड़े ही रोमांच तरीके से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है।

कल यानी 7 सितंबर को मैंगौंग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा (Temba Bavuma) ने अकेले ही साउथ अफ्रीका की लाज बचाने की कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि उन्होंने शानदार शतक जमाया जिसकी अब चारों और खूब तारीफ हो रही है।

Advertisment
Advertisment

Temba Bavuma ने जड़ा शानदार शतक 

4 फीट के बवुमा के आगे थर-थर काँपे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, 142 गेंदों पर लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी, जड़ डाला डैडी हंड्रेड 1

कल यानी 7 सितंबर को मैंगौंग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया।मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।  जो कि एक तरह से उनके लिए सही साबित हुआ नौवें ओवर में ही 11 रन बनाकर क्विंटन डी कॉक चलते बने।

देखते ही देखते 100 रन पर साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।  साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा (Temba Bavuma) ने एक छोर पकड़ कर खड़े रहे और वह आखिर तक लड़ाई लड़ते रहे।  सामने से एक एक करके बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे।  लेकिन टेंबा बवुमा (Temba Bavuma) ने अपना खेल जारी रखा। उन्होंने 142 गेंदों पर 14 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से नाबाद 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को 222 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

काम न आ सकी Temba Bavuma की शतकीय पारी

पारी की शुरुआत में जहां लग रहा था कि साउथ अफ्रीका 200 रन भी बना पाएगी या नहीं।  लेकिनसाउथ अफ्रीका ने टेंबा बवूमा (Temba Bavuma) के 114 रनों के चलते ऑस्ट्रेलिया के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा।  कम स्कोर को भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने काफी अच्छी तरीके से डिफेंड करने की कोशिश की। अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट मात्र 72 रनों पर ही गिरा दिए थे।

Advertisment
Advertisment

लेकिन कैमरून ग्रीन के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद कनकसन सब्सीट्यूट के तौर पर आए आठवें नंबर पर मार्नस लाबुशेन ने 10वें नंबर के बल्लेबाज एस्टन आगर के साथ मिलकर शानदार 113 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। साउथ अफ्रीका एक समय लग रहा था आसानी से जीत जाएगी लेकिन मार्नस लाबुशेन की 93 गेंदों पर 80 और एस्टन आगर की 69 गेंदों पर 48 रनों की पारी ने 3 विकेट रहते ही 9.4 ओवर पहले अफ्रीका से मुकाबला जीत लिया।

यहाँ देखें फुल स्कोरकार्ड:

4 फीट के बवुमा के आगे थर-थर काँपे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, 142 गेंदों पर लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी, जड़ डाला डैडी हंड्रेड 2

4 फीट के बवुमा के आगे थर-थर काँपे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, 142 गेंदों पर लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी, जड़ डाला डैडी हंड्रेड 3

Also Read: RCB में वापस लौटा वो खतरनाक बल्लेबाज, जो IPL 2024 में अकेले दम पर कोहली की टीम को बनाएगा चैंपियन

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.