अगर आज हो दुनिया के सभी खिलाड़ियों की IPL नीलामी, तो बुमराह-सूर्या से भी महंगे बिकेंगे ये 2 विदेशी खिलाड़ी, 50 करोड़ मिलने तय 1

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है। जिसके चलते इस लीग में हर देश का खिलाड़ी खेलना चाहता है। बता दें कि, आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है। जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी 19 दिसंबर को हुआ था।

जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। लेकिन आज हम 2 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनका अगर नाम नीलामी में आता है टीमें इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर 50 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती हैं। बता दें कि, इतने महंगे टीम इंडिया के 2 बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव भी नहीं बिकेंगे।

Advertisment
Advertisment

इन 2 विदेशी खिलाड़ियों को मिल सकता है 50 करोड़ रुपए

अगर आज हो दुनिया के सभी खिलाड़ियों की IPL नीलामी, तो बुमराह-सूर्या से भी महंगे बिकेंगे ये 2 विदेशी खिलाड़ी, 50 करोड़ मिलने तय 2

राशिद खान (Rashid Khan)

इस लिस्ट में पहला नाम अफगानिस्तान टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी राशिद खान का है। बता दें कि, आईपीएल में राशिद खान गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेलते हैं। अभी राशिद खान को आईपीएल में 15 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। लेकिन अगर आईपीएल नीलामी में उनका नाम जाता है तो उन्हें इससे कई गुना रकम मिल सकता है।

राशिद खान टी20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में से एक हैं। राशिद खान का आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। आईपीएल में राशिद खान ने अबतक 109 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 166 की स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं। वहीं, उनके नाम आईपीएल में 139 विकेट हैं।

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)

जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम साउथ अफ्रीका टीम के विकटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का है। बता दें कि, हेनरिक क्लासेन आईपीएल सहित सभी टी20 लीग में खेलते हैं और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। बता दें कि, आईपीएल में अभी हेनरिक क्लासेन को 5.25 करोड़ रुपए मिल रहे हैं। लेकिन हेनरिक क्लासेन भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें नीलामी में 50 करोड़ रुपए भी मिल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

हेनरिक क्लासेन आईपीएल में सनराजइर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हैं और उनका अबतक प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। आईपीएल में हेनरिक क्लासेन ने अबतक 19 मैचों में 165 की स्ट्राइक रेट से 514 रन बनाए हैं। क्लासेन अबतक आईपीएल में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुकें हैं।

Also Read: विशाखापत्तनम टेस्ट के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, मात्र 28 साल की उम्र में छोड़ा टेस्ट क्रिकेट