If Rohit Sharma gets injured in IPL this player will be the captain of India in T20 World Cup

Rohit Sharma: भारत में इस समय क्रिकेट का खुमार हर किसी से सिर पर चढ़कर बोल रहा है। दरअसल 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि इस टूर्नामेंट के समाप्त होते ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी आने वाला है। 1 जून को इसका धमाकेदार आगाज होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले हैं। बीसीसीआई ने पिछले महीने इसकी घोषणा की थी। हालांकि अगर वह आईपीएल के दौरान चोटिल हो जाते हैं, तब ये धाकड़ खिलाड़ी टीम की कप्तानी करेगा।

Rohit Sharma चोटिल हुए तो ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं। फिलहाल यह विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के खेमे का हिस्सा हैं। इसके बाद उनके हाथों में टीम इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। दरअसल 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। रोहित भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे। आईपीएल के दौरान अगर हिटमैन चोटिल हुए, तो जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई कर सकते हैं। इसके पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: धोनी से लेकर जडेजा तक के छलके आँसू, चेन्नई के इस स्टार क्रिकेटर का हुआ आकस्मिक निधन

पिछले साल की थी टीम इंडिया की कप्तानी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जान जसप्रीत बुमराह ने अपने देश के लिए कई मुकाबले जिताए हैं। इसी से प्रभावित होकर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पिछले साल एक सीरीज के लिए टीम की कप्तानी भी सौंपी थी। दरअसल भारतीय टीम पिछले साल आयरलैंज दौरे पर गई थी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेली गई थी। बुमराह की अगुवाई में भारत ने श्रृंखला को अपने नाम कर लिया था। इसके बाद यह खिलाड़ी कई बार उपकप्तान की भूमिका निभा चुका है। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर नहीं रहते तो जसप्रीत टीम के कप्तान बनेंगे।

भारतीय टीम को इस ग्रुप में मिली है जगह

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 1 जून से शुरुआत हो रही है। पहली बार इसमें 20 टीमें शिरकत करने वाली हैं। प्रत्येक टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप-ए में रखा गया है। उनके साथ इस ग्रुप में आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और उनकी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान मौजूद है। उनके अभियान की शुरुआत 5 जून को होगी। आयरलैंड के खिलाफ वह अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। वहीं पाकिस्तान के साथ उनका मैच 9 जून को खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के मैदान पर यह मुकाबला आयोजित किया जाएगा।

आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने को देखेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। तब से लेकर अब तक भारत ने कई बार सेमीफाइनल व फाइनल तक का रास्ता तय किया है। हालांकि वह कप जीतने में नाकाम रहा है।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले मैच में मिली हार के बाद रंग में रंगे रोहित शर्मा, खेली जमकर होली, वायरल हुआ VIDEO