imam ul haq injured before asia cup Final pak vs sl

एशिया कप फ़ाइनल (Asia Cup Final) 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है। टीम इंडिया पहले ही फ़ाइनल में चली गई है। आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में मैच खेला गया रहा है। इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इसकी पुष्टि कप्तान की तरफ से भी कर दी गई है। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी जो एशिया कप फ़ाइनल (Asia Cup Final) से पहले ही चोटिल हो गया है।

चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी

अभी एशिया कप फ़ाइनल (Asia Cup Final) दो दिन दूर है लेकिन उससे पहले ही टीमों को झटके लगे शुरू हो गए हैं। पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ और नशीम शाह चोटिल हुए। अब इसी पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। 50 की औसत से बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी चोटिल हो गया है। ऐसे में ये खबर पाकिस्तान के फैंस के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

Advertisment
Advertisment

हुआ ये है कि पाकिस्तान का एक सलामी बल्लेबाज चोटिल हो गया है। बताया जा रहा है कि चोट की वजह से पाक टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। अगर चोट ज्यादा गहरी हुई और पाकिस्तान फ़ाइनल में जाती है तो वो एशिया कप फ़ाइनल (Asia Cup Final) से बाहर हो सकते हैं।

इस वजह से बाहर हुए हैं इमाम उल हक़

गौरतलब है कि इमाम उल हक़ क्यों आज का मैच नहीं खेल रहे हैं, इसपर कप्तान बाबर आज़म ने खुलासा किया है।

टॉस के दौरान बाबर आज़म ने कहा,

”इमाम की पीठ में ऐंठन है। इसलिए वो आज का मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक खेलेंगे।”

उन्होंने टॉस के दौरान कहा,

Advertisment
Advertisment

”हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम बोर्ड पर रन बनाने और उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी पारी में पिच का व्यवहार अलग होता है। फखर खेलेंगे जबकि सऊद शकील को बुखार है.”

बता दें कि आज अगर पाकिस्तान हारता है तो एशिया कप फ़ाइनल (Asia Cup Final) से बाहर हो जाएगा।

मैच रद्द होने पर ये टीम खेलेगी फ़ाइनल

आपको बता दें कि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। अगर बारिश की वजह से ये मैच रद्द होता है तो पॉइंट्स बंट जाएंगे और श्रीलंका एशिया कप फ़ाइनल (Asia Cup Final) में चला जाएगा क्योंकि इस टीम का नेटरनरेट पाकिस्तान की टीम से काफी बेहतर है। वहीं, पाकिस्तान जीत जाता है तो सीधा भारत के खिलाफ फ़ाइनल खेलेगा।

ये भी पढें: भारत की एशिया कप टीम में अचानक लौटा खूंखार बल्लेबाज, ईशान किशन को करेगा प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस