गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, भारत के लिए एक मैच खेलने वाले खिलाड़ी को दी जगह 1

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। आईपीएल 2024 में इस बार उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है और टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के चलते पुरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि, आईपीएल 2023 में गुजरात टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अब गुजरात टाइटंस को मोहम्मद शमी की जगह एक खतरनाक गेंदबाज मिला है। गुजरात को अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 24 मार्च को खेलना है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी की जगह इस गेंदबाज को मिला मौका

गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, भारत के लिए एक मैच खेलने वाले खिलाड़ी को दी जगह 2

आईपीएल 2024 से गुजरात टाइटंस टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते आईपीएल के 17वें सीजन से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी की जगह अब 32 वर्षीय तेज गेंदबाज संदीप वारियर (Sandeep Warrier) को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया है। संदीप वारियर आईपीएल में साल 2019 में ही डेब्यू कर चुकें हैं।

लेकिन पिछले 2 सीजन से इस तेज गेंदबाज को आईपीएल में मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन अब इस सीजन संदीप वारियर गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। संदीप वारियर पिछले सीजन भी मुंबई टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। जबकि इस सीजन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। लेकिन अब शमी के चोटिल होने से चलते अब संदीप वारियर को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी का रहा था पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। बता दें कि, 16वें सीजन में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी भी थी। जिसके चलते टीम फाइनल में जगह बना पाई थी। शमी आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। जिसके चलते उन्हें पर्पल कैप भी मिला था। शमी ने आईपीएल 2023 में 17 मैचों में 18.36 की औसत से 28 विकेट झटके थे।

संदीप वारियर का क्रिकेट करियर

बात करें अगर, आईपीएल 2024 में मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज संदीप वारियर के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अबतक भारतीय टीम के लिए मात्र 1 टी20 मुकाबला खेला है। जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। जबकि संदीप वारियर ने आईपीएल में 5 मैच खेलें हैं और 2 विकेट झटके हैं। लेकिन इस दौरान उनका इकॉनमी 8 से भी कम रहा है।

IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड

डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप खेलने वेस्टइंडीज रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित कप्तान-हार्दिक उपकप्तान, कोहली का नाम गायब