इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में बाबर आजम ने बदली प्लेइंग इलेवन, हारिस राउफ सहित 3 दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी 1

बाबर आजम (Babar Azam): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर खेलना है। यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला है। क्योंकि, अगर इस मुकाबले में टीम जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

बता दें कि, पाकिस्तान अपने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को बेंगलुरु के मैदान पर हराकर सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखी है। वहीं, इंग्लैंड खिलाफ होने वाले मुकाबले में पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं और चार खिलाड़ियों की इस मुकाबले से छुट्टी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

हारिस रउफ को लगी है चोट!

इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है और टीम के सबसे तेज गेंदबाज हारिस रउफ इस मुकाबले में चोट के चलते खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हारिस रउफ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।

इन 3 खिलाड़ियों को भी नहीं मिल सकती है जगह

इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में बाबर आजम ने बदली प्लेइंग इलेवन, हारिस राउफ सहित 3 दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी 2

ईडन गार्डन के मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम बड़ा फैसला ले सकते हैं और अपने टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी और उपकप्तान शादाब खान का भी नाम शामिल है। बता दें कि, शादाब खान बेहद खराब फार्म में चल रहे हैं जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जगह नहीं मिलने वाली है। जबकि इसके अलावा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नवाज को टीम से बाहर किया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम की प्लेइंग संभावित प्लेइंग 11

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, उसामा मीर।

Advertisment
Advertisment

Also Read: काव्या मारन के चेले के आगे औंधे मुंह गिरी क्रुणाल पांड्या की टीम, 6 छक्के और शतक जड़ पंजाब को बनाया सैयद मुश्ताक का चैम्पियन