punjab beat baroda in syed mushtaq ali trophy 2023 final and win trophy by 20 runs

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya): भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेले जा रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का फाइनल मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला गया। फाइनल मुकाबले में पंजाब और बड़ोदा (Punjab vs Baroda) के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। बता दे कि, मुकाबले में बड़ोदा टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाने में सफल रही। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ोदा टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना सकी और 20 रनों से मुकाबला हार गई। वहीं, इस मुकाबले में आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन के खिलाड़ी ने बेहतरीन शतक जड़ा है। बड़ोदा को हराकर इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर पंजाब ने कब्जा जमाया।

Advertisment
Advertisment

अनमोलप्रीत सिंह ने जड़ा बेहतरीन शतक

काव्या मारन के चेले के आगे औंधे मुंह गिरी क्रुणाल पांड्या की टीम, 6 छक्के और शतक जड़ पंजाब को बनाया सैयद मुश्ताक का चैम्पियन 1

मोहाली के मैदान पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) के फाइनल मुकाबले में पंजाब टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की ओर बड़ोदा के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा। बता दें कि, पंजाब की तरफ से अनमोलप्रीत सिंह ने 61 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली और उन्होंने अपने इस पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए। 113 रन बनाने के बाद अनमोलप्रीत रन आउट हो गए।

लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आए नेहाल वढेरा ने मात्र 27 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। जानकारी के लिए बता दें कि, अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते हैं जिस टीम की मालकिन काव्या मारन है।

काव्या मारन के चेले के आगे औंधे मुंह गिरी क्रुणाल पांड्या की टीम, 6 छक्के और शतक जड़ पंजाब को बनाया सैयद मुश्ताक का चैम्पियन 2

Advertisment
Advertisment

बड़ोदा को मिली 20 रनों से हार

पंजाब द्वारा दिए गए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ोदा टीम की शुरुआत खराब रही है और सलामी बल्लेबाज जोयंसील सिंह मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन निनाद राठवा ने 22 गेंद में 47 रनों की शानदार पारीखेली। जबकि इसके अलावा अभिमन्यु सिंह ने 42 गेंद में 61 रन बनाए। वहीं, कप्तान कुणाल पांड्या 32 गेंद में 45 रन बनाने में सफल रहे। एक समय पर बड़ोदा टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती हुई नजर आ रही थी लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते पंजाब मुकाबले में वापसी कर ली।

हालांकि, बड़ोदा टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने 11 गेंद में 28 रनों की पारी खेली। लेकिन यह पारी भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके चलते पंजाब टीम ने बड़ोदा को 20 रनों से मुकाबला हराया।

काव्या मारन के चेले के आगे औंधे मुंह गिरी क्रुणाल पांड्या की टीम, 6 छक्के और शतक जड़ पंजाब को बनाया सैयद मुश्ताक का चैम्पियन 3

Also Read: नीदरलैंड्स मैच से केएल राहुल हुए बाहर, दोहरा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस