in-the-kkr-vs-rr-match-3-players-became-the-biggest-villains-in-kolkata-defeat

KKR vs RR: IPL 2024 का 31वां मुकाबला इडेन गार्डन में खेला गया जहाँ कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल की टीमें आपस में भिड़ी। इस मुकाबले को राजस्थान की टीम ने 2 विकेट से अपने नाम किया। केकेआर को इस मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में कोलकाता की ये दूसरी हार भी है। ऐसे में आइये इस बात को समझने की कोशिश करते हैं कि श्रेयस अय्यर की टीम को क्यों हार का सामना करना पड़ा और वो कौन से 3 खिलाड़ी रहे, जो अपनी ही टीम के लिए विलेन बन गए।

ये 3 खिलाड़ी कोलकाता के लिए बने विलेन!

दरअसल, इस मुकाबले (KKR vs RR) में संजू सैमसन ने टॉस जीतते ही गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमुना पेश किया और सुनील नरेन के शतक के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने बटलर के शतक के दम पर 224 रन बनाकर मैच को 2 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में तीन ऐसे खिलाड़ी रहे, जो कोलकाता की हार का विलेन बने।

Advertisment
Advertisment

मिचेल स्टार्क

कोलकाता की हार के पहले विलेन मिचेल स्टार्क हैं। करीब 25 करोड़ रूपए देकर इस खिलाड़ी को खरीदने वाली केकेआर की टीम आज आंसू जरूर बहा रही होगी क्योंकि इस खिलाड़ी ने अब तक मैच जिताने वाला कोई काम भी नहीं किया है। मैच पूरी तरह से जब केकेआर की तरफ था, तब इस गेंदबाज ने 17.6 ओवर में एक वाइड गेंद फेंक दी। नतीजा ये रहा कि गेंद चौका देकर तो गई ही और साथ ही साथ राजस्थान को 5 रन भी देकर गई। यही वो टर्निंग पॉइंट था जहाँ केकेआर के हाथ से मैच फिसला। इस मैच में स्टार्क ने 4 ओवर में 50 रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया।

वैभव अरोड़ा

कोलकाता की हार के दूसरे विलेन वैभव अरोड़ा दिखाई पड़ते हैं क्योंकि स्टार्क के बाद यही वो गेंदबाज है, जो सबसे ज्यादा पिटा है। मिचेल स्टार्क ने तो 4 ओवर गेंदबाजी की लेकिन इन जनाब ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 15 की इकोनॉमी से रन लुटाते हुए, 45 रन दे दिए। अब ये सोचने वाली बात है कि एक ऐसा मैच जहाँ दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं, वहां 45 रन लुटा देना कम नहीं है। 45 रन लुटाकर भी ये गेंदबाज मात्र 1 विकेट लेने में कामयाब हो पाया।

श्रेयस अय्यर

कोलकाता की हार के तीसरे विलेन श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर टीम के कप्तान हैं और अब तक हुए मैचों में इस खिलाड़ी ने मैच विनर की झलक की नहीं दिखाई है। इस मैच में जब अय्यर से उम्मीदें थीं कि वो एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन कप्तान साहब आज के मैच में मात्र 11 रन बनाकर चलते बने। अगर आज अय्यर थोड़ा टिककर खेल देते, तो स्कोर थोड़ा बड़ा होता जहाँ राजस्थान को चेज करने में परेशानी आ सकती थी।

ये भी पढें: मैच हाइलाइट्स: 42 चौके-21 छक्के, नरेन के शतक पर बटलर की सेंचुरी पड़ी भारी, आखिरी गेंद पर मिला विजेता, रोमांचक मैच में 2 विकेट से जीती राजस्थान

Advertisment
Advertisment