IND vs ENG: Entry of a player who suddenly retired in the middle of the test series, returned at the age of 37 due to this reason

IND vs ENG: 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच में 5 मुक़ाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड का स्कोर 39 ओवर के बाद 133 हो गया है लेकिन इस स्कोर तक पहुंचने के लिए इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट खो दिए है.

इसी बीच 37 वर्षीय खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में संन्यास का फैसला किया था उन्होंने संन्यास करते हुए टीम में एंट्री कर ली है. ऐसा माना जा रहा है कि यह 37 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर इस वजह से वापसी की है.

Advertisment
Advertisment

डेविड वॉर्नर ने टी20 फॉर्मेट में की वापसी

IND vs ENG

ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के अंत में वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (ACB)  के द्वारा फरवरी महीने में वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में मौका दिया गया है. डेविड वॉर्नर (David Warner) को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम स्क्वाड में ओपनर बैटर के तौर पर टीम में शामिल किया है.

डेविड वॉर्नर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच में हुए टी20 सीरीज में भाग नहीं लिया था. जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में डेविड वॉर्नर (David Warner) अगर मैदान पर दिखाई यह उनका टी20 फॉर्मेट में कमबैक ही होने वाला है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने चाहेंगे वॉर्नर

David Warner

Advertisment
Advertisment

 

टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से अपना संन्यास लेने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) मौजूदा समय इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे है वहीं दूसरी तरफ फरवरी में होने वेस्टइंडीज टी 20 सीरीज में वॉर्नर शानदार प्रदर्शन करना और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाज़ी के प्रदर्शन से दूसरा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ख़िताब जितवाकर टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास का फैसला कर सकते है.