रांची में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट होगा कैंसल! सनसनीखेज वजह का हुआ खुलासा, फैंस के बीच मची खलबली 1

IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में अब भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है। अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला मैच मेहमान टीम ने जीता था। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (IND vs ENG) ने अगले दोनों मुकाबले जीतकर श्रृंखला में जोरदार वापसी की। ऐसे में उनकी नजरें अगला मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगे। दूसरी तरफ मेहमान भी पलटवार करने को बेताब होगी। हालांकि रांची में खेला जाने वाला अगला मैच बड़ी वजह के चलते कैंसल होने वाला है!

IND vs ENG: टीम इंडिया श्रृंखला में 2-1 से है आगे

IND vs ENG
IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आमने-सामने है। तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने पूरे दबदबे के साथ इंग्लिश टीम को धूल चटा दी। मेजबान टीम ने 434 रनों के रिकॉर्ड अंतर से तीसरा मैच जीत लिया। फिलहाल वह 2-1 से श्रृंखला में आगे है। चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है। उनकी ओर से शोएब बशीर और ओली रॉबिंसन को रेहान अहमद और मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की ओर से भी कुछ अहम बदलाव की संभावना जताई जा रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम मैनेजमेंट आराम दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Finn Allen Biography: फिन एलन की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

रांची टेस्ट इस वजह से हो सकता है कैंसल

23 फरवरी 2024 से रांची के मैदान पर भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) चौथा टेस्ट खेलने उतरेगी। हालांकि इस मैच के कैंसल होने की संभावना जताई जा रही है। इसके पीछे बड़ी वजह का खुलासा भी हुआ है। दरअसल मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मैच के तीसरे, चौथे और पाचवें दिन भारी बारिश की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो यह मुकाबले के 2 दिन रद्द घोषित कर दिए जाएंगे, जिसके चलते फैंस के चेहरे पर मायूसी छा सकती है।

पलटवार करने को बेताब होगी इंग्लैंड

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ चौथा टेस्ट अगर टीम इंडिया जीत लेती है, तो वह पांच मैचों की सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। “बैजबॉल” के लिए मशहूर बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम वापसी करने का माद्दा रखती है। गौरतलब है कि उन्होंने पहले टेस्ट में सबको चौंकाते हुए भारत को उन्हीं के घर में बुरी तरह पराजित किया था।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL से पहले KKR और CSK को लगा बड़ा झटका, एक साथ चोटिल हुए ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, अब आईपीएल से होंगे बाहर