Indian captain seriously ill during Africa tour, vomited heavily, will be out of matches

टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर 3 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. 3 टी20 मुक़ाबले की सीरीज में अब तक 2 मुक़ाबले खेले जा चुके है जिसमें से एक मुक़ाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था. वहीं दूसरे टी20 मुक़ाबले में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मुक़ाबला 14 दिसंबर को भारतीय समय अनुसार शाम 8:30 बजे से खेला गया.

इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान की एक वीडियो क़ाफी वायरल हो रहा है जिसमे भारतीय कप्तान बीच मैदान पर उल्टियां करते हुए दिखाई दे रहे है. भारतीय कप्तानी का वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वो टीम इंडिया के लिए आगे के मुक़ाबले नहीं खेल पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल की उल्टियां करते हुए वीडियो हो रही वायरल

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम के कप्तान चुने गए केएल राहुल अफ्रीका (South Africa) दौरे पर जाने से पहले भारत में खुद को ट्रेन करने के लिए मैदान पर पसीना बहाते हुए नज़र आ रहे थे. इसी वीडियो के दौरान जब केएल राहुल को पेट में कुछ परेशानी महसूस हुई तो उसके बाद वो मैदान के एक कोने पर जाकर उल्टियां करते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो केएल राहुल (KL Rahul)  ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पर अपलोड की है.

उनकी इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वनडे टीम के कप्तान केएल राहुल मौजूदा समय में पूरी तरह स्वस्थ नहीं है. जिसके चलते कई भारतीय समर्थक सोशल मीडिया पर ऐसा भी कहते हुए नज़र आ रहे है कि केएल राहुल साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए भी न जाए.

 

Advertisment
Advertisment

अफ्रीका वनडे सीरीज से हो सकते है बाहर

KL Rahul

साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर 3 वनडे मुक़ाबले की सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होने वाली है. ऐसे में अगर केएल राहुल आने वाले 1 से 2 दिन में स्वस्थ नहीं हो पाते है तो हो सकता है केएल राहुल को अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज से अपना नाम वापिस लेने पड़े. अगर ऐसा होता है तो 17 दिसंबर से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है. अगर ऐसा होता है तो यह पहले मौका जब श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलेगा.

Also Read: साऊथ अफ्रीका ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, सूर्या ने बनाई अब तक की ख़राब प्लेइंग 11, मैच विनर्स को किया बाहर