T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान 1 मई से पहले किया जा सकता है. हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच में बैठक हुई थी. जिसमें टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने वाले स्क्वाड को लेकर लंबी बातचीत की गई.

जिसके बाद मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि सिलेक्शन कमेटी ने 20 खिलाड़ियों के नाम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए शार्ट लिस्ट कर लिया है अब कप्तान और चीफ सिलेक्टर उन 20 खिलाड़ियों में से ही 15 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम स्क्वाड में मौका देंगे.

Advertisment
Advertisment

5 खिलाड़ियों को बैक अप के तौर पर अमेरिका ले जाएगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2024

सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 खिलाड़ियों को मौका देगी लेकिन उसके साथ-साथ 5 खिलाड़ियों को सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कपकप 2024 के लिए बैकअप के तौर पर चुनेगी.

ऐसा इसलिए है क्योंकि जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का आयोजन अमेरिका में होने वाला है और अगर अमेरिका में जाकर टीम स्क्वाड में शामिल हुआ कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो सिलेक्शन कमेटी को बैकअप खिलाड़ी के चुनने में और उनके वीज़ा प्रोसेस को पूरा करने में अधिक समय लग सकता है. जिसके चलते सिलेक्शन कमेटी टीम स्क्वाड के साथ ही बैक अप खिलाड़ियों के तौर पर 5 खिलाड़ियों को चुनेगी और टीम के साथ ही ट्रेवल करने का फ़रमान जारी करेगी.

राहुल, आवेश समेत इन 5 खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर किया जा सकता है शामिल

सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर केएल राहुल, आवेश खान, रवि बिश्नोई, शुभमन गिल और शिवम दुबे को बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर टीम ट्रेवल करने का मौका दे सकती है. अगर वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने वाले 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो सिलेक्शन कमेटी इन खिलाड़ियों में से किसी को टीम स्क्वाड में शामिल होने का मौका दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

बैक-अप खिलाडी : केएल राहुल, आवेश खान, रवि बिश्नोई, शुभमन गिल और शिवम दुबे 

यह भी पढ़े : IPL 2024 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे एमएस धोनी, इस खेल में शुरु करने जा रहे हैं अपना करियर