Indian team management is considering riyan parag name for t20 world cup 2024

Riyan Parag: आईपीएल 2024 कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद शानदार गुजर रहा है। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के युवा क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) का भी नाम शामिल है। पिछले कुछ सीजन से भारी ट्रोलिंग का सामना करने वाले इस खिलाड़ी ने बता दिया कि उनका कद और उनकी क्षमता कितनी है। पराग के बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिलने जा रहा है। दरअसल आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका चयन होने वाला है। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर इसपर चर्चा की है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Riyan Parag का टी20 विश्व कप में होगा चयन

 

Advertisment
Advertisment
Riyan Parag
Riyan Parag

1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसे मिलकर होस्ट करेंगे। बीसीसीआई ने इसे लेकर भारतीय टीम की घोषणा नहीं की है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं, कि आईपीएल 2024 के दौरान ही वह बड़ा ऐलान करेगी। कई खिलाड़ियों के चयन पर काफी जोर दिया जा रहा है। वहीं कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं जिन्होंने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने सेलेक्शन के लिए दावा ठोका है। उन्हें में से एक रियान पराग (Riyan Parag) भी हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें विश्व कप में विदेशी सरजमीं पर भेज सकती है।

रोहित-द्रविड़ की अगरकर के साथ हुई थी बात

आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट के कुछ बड़े सदस्यों की हाल ही में मीटिंग हुई। इस दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा के अलावा मुख्य चयनक्रता अजीत अगरकर मौजूद थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए रियान पराग (Riyan Parag) के नाम पर भी चर्चा किया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हां अगर उन्होंने आने वाले मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा, तो वह सीधे विश्व कप में भारत के लिए डेब्यू करने का गौरव हासिल कर सकते हैं।

इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस

रियान पराग (Riyan Parag) अगर टी20 विश्व कप खेलने के लिए अमेरिका-वेस्टइंडीज जाते हैं, तो टीम के ही एक अन्य युवा खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ेगा। दरअसल भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली से पारी की शुरुआत करने पर जोर दे रही है। ऐसे में यशस्वी जयसवाल, जिनका आईपीएल 2024 अच्छा नहीं गुजरा है, उन्हें टीम से बाहर होना पड़ेगा। बता दें कि पराग ने अब तक 7 मैचों में 318 रन ठोके हैं। दूसरी तरफ यशस्वी के खाते में अभी तक 7 मैचों में केवल 121 रन ही आए हैं।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: VIDEO: बिल्ली से भी तेज निकले आवेश खान, 1 सेकंड से भी कम समय में लपका अविश्वनीय कैच