India's 4 fast bowlers announced for T20 World Cup 2024, Mukesh and Avesh Khan left out

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहली हुए अपनी आखिरी टी20 सीरीज में अफ़ग़ानिस्तान को 3-0 से मात देकर वर्ल्ड कप जैसे मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी के पुख्ता होने का प्रमाण दिया है. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) अब अपना अगला टी20 मुक़ाबला जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ ही खेलेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम ने अपने 4 तेज गेंदबाज़ो का ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार कल (17 जनवरी) को होने वाले तीसरे टी20 मुक़ाबले में खेलने वाले तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार (Mukesh kumar) और आवेश खान (Avesh Khan) को टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज़ के तौर पर मौका नहीं दिया जाएगा.

Advertisment
Advertisment

ज़हीर खान ने चुने T20 World Cup 2024 के लिए 4 तेज गेंदबाज़

T20 World Cup 2024

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2011 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पूर्व तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड में चुने जाने वाले 4 तेज गेंदबाज़ो को चुना है. ज़हीर खान ने जिओ सिनेमा के पोस्ट मैच शो में बयान देते हुए बताया कि

” मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को देखेंगे। उसके बाद अर्शदीप सिंह का नाम देखने को मिल सकता है क्योंकि वह बाएं हाथ का खिलाड़ी है। वह अच्छे यॉर्कर फेंकते हैं. जो टीम के लिए एक अतिरिक्त लाभ है।”

मोहम्मद शमी पर बयान देते हुए ज़हीर खान ने कहा कि

” मैं मोहम्मद शमी पर विश्वास करता हूं क्योंकि अगर वह फिट और उपलब्ध हैं, तो वह विश्व कप के दौरान आपके लिए एक एक्स-फैक्टर विकल्प हो सकते हैं। इसलिए मैं इन चार तेज गेंदबाजों को चुनूंगा क्योंकि चार तेज गेंदबाजों को निश्चित रूप से जाना चाहिए।”

आवेश खान और मुकेश कुमार को नहीं दिया टीम में मौका

T20 World Cup 2024

Advertisment
Advertisment

जिओ सिनेमा के शो में टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में तेज गेंदबाज़ के तौर पर ज़हीर खान ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल किया है.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान के अनुसार आवेश खान और मुकेश कुमार को अभी इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का अधिक अनुभव नहीं है. जिसके चलते ज़हीर खान ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चौथे तेज गेंदबाज़ के तौर पर अर्शदीप सिंह को मौका दिया है.

यह भी पढ़ें-द्रविड़-अगरकर का बड़ा फैसला, रोहित शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से किया बाहर