India's probable team for T-20 World Cup 2024

टीम इंडिया (Team India): वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सफल समाप्ति के बाद से अब पूरी दुनिया की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जूट गई हैं. टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर करने वाले हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि, इसके बावजूद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और इसी वजह से भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को हर हाल में अपने नाम करने की योजना बनाना शुरू कर दिया है.

रोहित शर्मा को मिल सकती है कप्तानी

टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी जा सकती हैं क्योंकि रोहित शर्मा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और आईपीएल के भी सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपने कप्तानी के दम पर 5 बार मुंबई इंडियंस की टीम को विनर बनाया है और इसी वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह ही टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भी भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी जा सकती है.

Advertisment
Advertisment

कोहली-हार्दिक समेत 5 अनुभवी खिलाड़ियों की छुट्टी

India's probable team for T-20 World Cup 2024

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद से विराट कोहली को भारत के टी-20 टीम में अब तक मौका नहीं मिला है और इसी वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आगे भी टीम इंडिया के चयनकर्ता उनको शायद ही मौका दें.

इसके अलावा हार्दिक पांड्या अक्सर चोटिल होते रहते हैं और हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी चोटिल हो गए थे जिसके वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ गया था जिसके बाद से टीम इंडिया का पूरा बैलेंस ख़राब हो गया था और इसी वजह से अब टीम इंडिया के चयनकर्ता हार्दिक पांड्या को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका ना देने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी शायद ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिले.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-अफ्रीका दौरे से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, हार्दिक के बाद एक और ऑलराउंडर चोटिल होकर सीरीज से हुआ बाहर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki