'वो दोनों करते जगह डिजर्व...' युवराज सिंह ने बताया कौन से 2 विकेटकीपर को मिलना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप में मौका 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून से होनी और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। लेकिन इस बार टी20 वर्ल्ड कप में किन विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिलेगा।

इस पर जमकर चर्चा चल रही है। जिसके चलते मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की सिरदर्दी भी बढ़ गई है। वहीं, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बताया है कि, टी20 वर्ल्ड कप में किस विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह ने किया बड़ा खुलासा

'वो दोनों करते जगह डिजर्व...' युवराज सिंह ने बताया कौन से 2 विकेटकीपर को मिलना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप में मौका 2

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ टीम इंडिया के लिए कई मुकाबले खेले हैं। जिसके चलते दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती मानी जाती है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में किस विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिलेगा। इस पर युवराज सिंह ने अपना जवाब देते हुए कहा कि,

“दिनेश कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन डीके के साथ बात यह है कि पिछली बार (2022) उन्होंने उन्हें चुना था और टी20 विश्व कप चल रहा था। उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अगर डीके आपकी एकादश में नहीं है। तो मुझे नहीं लगता कि इसका कोई मतलब है उसे चुनना। ऋषभ पंत, संजू सैमसन दोनों लोग शानदार फॉर्म में हैं। जाहिर है उन्हें अनुभव नहीं है। मैं डीके को मिश्रण में देखना चाहूंगा। लेकिन अगर वह नहीं है खेलने जा रहे हैं तो आप चाहेंगे कि कोई ऐसा हो जो हो युवा हैं और फर्क ला सकते हैं।”

संजू सैमसन और पंत को मौका मिलना तय माना जा रहा है

युवराज सिंह के बयान से मालूम होता है कि, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिला सकता है। क्योंकि, यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऋषभ पंत अबतक आईपीएल 2024 के 9 मैचों में 48 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बना चुकें हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि पंत अबतक इस सीजन 3 अर्धशतक भी जड़ चुकें हैं। जिसमें 88 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है। वहीं, संजू सैमसन ने भी 8 मैचों में 62 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बना चुकें हैं। संजू सैमसन अबतक 3 अर्धशतक जड़ चुकें हैं।

दिनेश कार्तिक पर हो सकती है चर्चा

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। जिसके चलते उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई थी और टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला था। जबकि आईपीएल 2024 में भी दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कार्तिक अबतक 9 मैचों की 8 पारियों में 52 की औसत और 195 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बना चुकें हैं। जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कार्तिक के नाम पर भी चर्चा की जा सकती है।

Also Read: IPL 2024 POINTS TABLE: ‘हम तो डूबे सनम तुमको भी ले डूबेंगे’, प्लेऑफ से बाहर हुई पंजाब बनी MI-CSK के लिए काल, रोमांचक हुई टॉप-4 की जंग