India's probable team for the 5-match T20 series against Zimbabwe

Team India: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की संयुक्त मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका करने वाली है. जिसकी शुरुआत 2 जून से होने वाली है और उस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. टी-20 वर्लड कप के लिए अभी से सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.

टीम इंडिया ने भी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है जिसके आधिकारिक तारीखों का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

RCB के इन 5 खिलाड़ियों को मौका

India's probable team for the 5-match T20 series against Zimbabwe

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाले 5 मैचों की टी-20 सीरीज में आईपीएल की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजियों में शामिल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB के 5 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

जी हां जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाले 5 मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में RCB के विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, रजत पाटीदार और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. लेकिन इसको लेकर अब तक आधिकारिक अपडेट आना बाकि है.

मुंबई इंडियंस के भी 5 खिलाड़ियों को मौका

जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाले 5 मैचों की टी-20 सीरीज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ-साथ आईपीएल की सबसे सफल टीम कही जानी वाली मुंबई इंडियंस के भी 5 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

जी हां रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे पर होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में जगह दी जा सकती है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया है.

जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

जुलाई 2024 में भारतीय टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज होने वाली ही है. पहला मुकाबला 6 जुलाई, दूसरा मुकाबला 7 जुलाई, तीसरा मुकाबला 10 जुलाई, चौथा मुकाबला 13 जुलाई तो वहीं इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा. इस दौरे पर कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, जितेश शर्मा, विराट कोहली, रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, सरफराज का डेब्यू, राहुल-जडेजा की वापसी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki