India's top-3 batsmen announced for T20 World Cup 2024, these players got place

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। मगर इतना जरूर तय है कि टीम इंडिया (Team India) अन्य टीमों को डोमिनेट करते दिखाई देगी।

इसी कड़ी में अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की टॉप 3 बल्लेबाजों की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें तीनों ही स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलते दिखाई दे सकने वाले वो 3 बल्लेबाज कौन हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 के लिए भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों की लिस्ट आई सामने

India's top-3 batsmen announced for T20 World Cup 2024, these players got place

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत के जिन टॉप 3 बल्लेबाजों का नाम सामने आया है उनमें हिटमैन रोहित शर्मा, क्रिकेट के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शामिल हैं। हालांकि इन तीनों खिलाड़ियों का ऐलान बीसीसीआई (BCCI) ने नहीं कही है बल्कि पूर्व भारतीय दिग्गज इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने इन तीनों को खिलाने की बात कही है।

इरफान पठान ने किया टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों का ऐलान

बता दें कि जैसे-जैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे तमाम दिग्गज अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं और इसी कड़ी में इरफान पठान ने भी बताया है कि आखिर किन 3 बल्लेबाजों को टॉप ऑर्डर में मौका मिल सकता है या मिलना चाहिए। रोहित, जायसवाल और कोहली को उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्रदर्शन के साथ ही ओवरऑल रिकॉर्ड के आधार पर चुना है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में रोहित, जायसवाल और कोहली का प्रदर्शन

इस सीजन हिटमैन रोहित शर्मा ने अब तक 8 मैचों में 43.29 की औसत और 162.90 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं, जिस बीच उन्होंने 1 शतक जड़ा है। इसके अलावा किंग कोहली ने 8 मैचों में 63.17 की औसत और 150.39 के स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला है।

वहीं यशस्वी जायसवाल ने 8 मैचों में 32.14 की औसत और 157.34 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक जड़ा है। बता दें कि आधिकारिक तौर पर इंडियन टीम का ऐलान 1 मई तक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए अचानक हुआ टीम इंडिया का ऐलान, 4 ऑलराउंडर, 3 मिस्ट्री स्पिनर और 4 पेसर्स को मौका