भारतीय वीरांगनाओं के आगे चारों खाने चित हुई कंगारू टीम, पहले ही दिन जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया 1

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम इस समय भारत के दौरे पर है। जहां टीम को 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) महिला टीम के बीच 21 दिसंबर से एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज मुंबई के मैदान पर खेली जा रही है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम का यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। क्योंकि, टीम पहले दिन ही मात्र 219 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले दिन  98/1 रन बनाए। जिसके चलते भारतीय महिला टीम ने पहले टेस्ट के पहले दिन ही अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम हुए 219 रनों पर ऑलआउट

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के पहले दिन ही 77.4 ओवर में 219 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से ताहिला मैक्ग्रा ने 56 गेंद में 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इसके अलावा बेथ मूनी 40 रन बनाने में सफल रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान एलिसा हिली ने 38 रनों की पारी खेली। जबकि भारतीय महिला टीम की तरफ से पूजा वस्त्रकर ने 53 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि स्नहे राणा ने 56 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं, दीप्ति शर्मा भी 2 विकेट चटकाने में सफल रही।

भारतीय वीरांगनाओं के आगे चारों खाने चित हुई कंगारू टीम, पहले ही दिन जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया 2

भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी

मुंबई के मैदान पर खेले जा रहे हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी शानदार रही। क्योंकि, पहले दिन ही पिच पर काफी टर्न देखने को मिला। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 219 रन पर ही सिमट गई। लेकिन भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद शेफाली वर्मा 40 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई। लेकिन दूसरी तरफ से स्मृति मंधाना 43 रन बनाकर पहले दिन नाबाद लौटी जबकि स्नेह राणा 4 रन बनाकर नाबाद खेल रही हैं। भारतीय महिला टीम अब मात्र ऑस्ट्रेलिया से 121 रन पीछे है। जबकि टीम के हाथ में 9 विकेट अभी भी शेष हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले दिन जेस जोनासन ने एक विकेट हासिल किया।

भारतीय वीरांगनाओं के आगे चारों खाने चित हुई कंगारू टीम, पहले ही दिन जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया 3

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’41 चौके- 10 छक्के’, अफ्रीका के क्रिस गेल ने शतक जड़ भारत के नाक के नीचे से छीनी जीत, दूसरे ODI में 8 विकेट से भारत की शर्मनाक हार