Injustice again with Kuldeep Yadav, out of T20 World Cup 2024, Agarkar's favorite player will replace him

Kuldeep Yadav : वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट समाप्त हो गया है ऐसे में अब टीम इंडिया का अगला गोल जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनना है. जिसके लिए टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर ने अपनी ओर से तैयारियों को शुरू कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 10 दिसंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के टी20 सीरीज में भी मौका दिया है.

इसी बीच बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 15 सदस्यीय स्क्वाड में कुलदीप यादव की जगह उनके फेवरेट खिलाड़ी को मौका देने वाले है.

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव को किया जा सकता है टीम स्क्वाड से बाहर

Kuldeep Yadav

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी20 सीरीज से आराम दिया गया था लेकिन उस टी20 सीरीज में कुलदीप यादव की गैर- मौजूदगी में रवि बिश्नोई को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले सभी मुक़ाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

रवि बिश्नोई की स्पिन गेंदबाज़ी और उनके फुर्तीली फील्डिंग को देखकर चीफ़ सिलेक्टर अब टी20 फॉर्मेट में कुलदीप यादव से पहले रवि बिश्नोई को टीम में मौका देना चाहते है. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज में कुलदीप यादव का प्रदर्शन औसतन ही होता है तो कुलदीप की लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में जगह बनना मुश्किल बन सकता है.

ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज में “मैन ऑफ़ द सीरीज” थे रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi

Advertisment
Advertisment

23 नवंबर से शुरू हुए ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए 5 टी20 मुक़ाबलों में 9 विकेट झटके थे. रवि बिश्नोई ने हाई स्कोरिंग टी20 मुक़ाबलों में काफी किफायती गेंदबाज़ी भी कराइ थी. जिसके चलते रवि बिश्नोई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज में “मैन ऑफ़ द मैच” का अवार्ड भी हासिल हुआ था. अगर साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई अपनी गेंदबाज़ी का कमाल दिखा पाने में सक्षम होते है तो चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका दे सकते है.

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर की तरह ही फूस निकली उनकी गर्लफ्रेंड, WPL 2024 के लिए चिल्लरों के भाव में बिकी