Injustice with Shivam Dube, despite stormy performance, Hardik Pandya out of World Cup

Shivam Dube: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अब तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, जिस वजह से सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खिलाए जाने की मांग कर रहे हैं।

लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वजह से उनका टीम में चुना जाना लगभग असंभव हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से शिवम दुबे (Shivam Dube) का टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

दमदार प्रदर्शन के बावजूद Shivam Dube को नहीं मिलेगा टीम में मौका!

Injustice with Shivam Dube, despite stormy performance, Hardik Pandya out of World Cup

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए शिवम दुबे (Shivam Dube) ने इस सीजन उम्मीद से काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है। अब तक शिवम ने कुल आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 51 से ऊपर की औसत और करीब 170 की स्ट्राइक रेट से 311 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़ा है। लेकिन इन सभी चीजों के बावजूद उनका हार्दिक पांड्या के वजह से टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल दिख रहा है।

हार्दिक पांड्या की वजह से नहीं मिलेगा दुबे को मौका!

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का चयन करना शुरू कर दिया है, जिस टीम में उन्होंने शिवम दुबे (Shivam Dube) से पहले हार्दिक पांड्या को चुना है। इससे मालूम पड़ रहा है कि दुबे का टीम में नहीं चुना जाएगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं हो सका है।

मगर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिवम दुबे गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और वहीं हार्दिक गेंदबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते बोर्ड उन्हें ज्यादा तवज्जो दे रही है। लेकिन जब तक टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता किसी भी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

इस सीजन हार्दिक पांड्या ने अब तक 8 मैचों में 21.57 की औसत और 142.45 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 151 रन बनाए हैं और उन्होंने इस बीच केवल 4 विकेट ही चटकाया है। यही वजह है कि कई फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिवम दुबे (Shivam Dube) को खिलाए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि मौजूदा हालातों के अनुसार ऐसा होना मुश्किल है। मगर जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के खिलाफ करो या मरो मुकाबले के लिए हार्दिक का बड़ा फैसला, प्लेइंग XI में 4 बड़े बदलाव, अर्जुन को भी मौका