IPL 2024 POINTS TABLE rr made their way into playoffs csk benefited after lsg faces defeat

IPL 2024 POINTS TABLE: आईपीएल 2024 में अबतक कुल 44 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया जिसे राजस्थान ने जीत लिया। संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम ने 7 विकेटों से मैच अपने नाम कर लिया। दो अंक लेकर यह टीम अब आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) के शिखर पर बैठी है। आइए बाकी टीमों का हाल जानते हैं।

राजस्थान ने लखनऊ को उन्हीं के घर में रौंदा

LSG vs RR
LSG vs RR

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 27 अप्रैल को रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था। राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम ने 20 ओवर में 178 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Advertisment
Advertisment

इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन के शानदार अर्धशतक की बदौलत एक ओवर पहले ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। संजू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 33 गेंदों में 71 रन ठोके।

IPL 2024 POINTS TABLE में हुआ ये बदलाव

IPL 2024 POINTS TABLE
IPL 2024 POINTS TABLE

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दो अंक हासिल कर लिए। इसी के साथ आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में उनके अब 9 मैचों में 8 जीत और एक हार सहित कुल 16 अंक हो गए हैं। अंतिम-4 की रेस में वह सबसे आगे हैं। एक और जीत मिलते ही टेबल में उनकी टीम के आगे अधिकारिक रूप से क्वालिफाई का ठप्पा लग जाएगा।

वहीं हार के बाद लखनऊ की टीम के अब 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार सहित कुल 10 अंक हो गए हैं। अंक तालिका में फिलहाल वह चौथे पायदान पर मौजूद हैं। हालांकि उनकी हार से सीएसके को फायदा पहुंचा है। 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगल चेन्नई जीत जाती है, तो वह प्वॉइंट्स टेबल में अंतिम-4 की रेस में शामिल हो जाएगी।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘उसके बिना नहीं जीत सकते’ संजू ने बेहतरीन पारी खेलकर RR को दिलाई जीत, तो फैंस ने टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने की उठाई मांग