IPL 2024 rajasthan appointed robin uthappa as a new captain of the team

IPL 2024: आगामी आईपीएल संस्करण को लेकर फैंस के बीच अभी से हलचल मचने लगी है। क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग के आगाज के साथ ही क्रिकेट का रोमांच और भी अधिक बढ़ जाएगा। पिछले दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले हाफ के शेड्युल का भी ऐलान कर दिया गया। बता दें कि 23 मार्च 2024 को इसकी धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है। वहीं इसी बीच राजस्थान ने अपने फैंस को टूर्नामेंट से पहले सरप्राइज दे दिया। उन्होंने करीब एक महीने पहले रॉबिन उथप्पा को टीम की कमान सौंप दी है।

IPL 2024 होगा और भी अधिक धमाकेदार

Robin Uthappa
Robin Uthappa

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खेले गए 16 सीजन रोमांच से भरपूर रहा है। वहीं आईपीएल 2024 (IPL 2024) और भी अधिक खास रहने वाला है। दरअसल पिछले साल के आखिर में हुए मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामलि किया है। ये प्लेयर्स आगामी संस्करण में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। बीते दिन आईपीएल 17 के पहले हाफ के शेड्युल का खुलासा कर दिया गया। पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के मैच में उपस्थित होंगे स्पेशल मेंबर्स, जानें किन-किन सुपरस्टार्स के नाम है शामिल

IPL 2024 से पहले राजस्थान ने रॉबिन उथप्पा को बनाया कप्तान

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आने के बाद क्रिकेट के दीवानों का मजा और भी दुगुना हो जाएगा। वहीं इसी बीच इस लीग सरीखे एक और धमाकेदार लीग की शुरुआत होने जा रही है। दरअसल हम बात लीजेंड्स लीग ट्रॉफी 2024 (Legends Cricket Trophy) की कर रहे हैं। इसमें एक से बढ़कर कई पूर्व क्रिकेटर शिरकत करने वाले हैं। 8 मार्च 2024 को श्रीलंका में इसका आगाज होने वाला है। बता दें कि इसमें भाग लेने वाली टीम राजस्थान किंग्स (Rajasthan Kings) ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को अपना कप्तान बनाया है।

ये दिग्गज संभालेंगे बाकी टीमों की कमान

लीजेंड्स लीग ट्रॉफी 2024 (Legends Cricket Trophy) के दूसरे सीजन में कुल 7 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें कोलंबो लायंस की कमान क्रिस गेल, दिल्ली डेविल्स की कमान सुरेश रैना, दुबई जायंट्स की कमान हरभजन सिंह, कैंडी सैंप आर्मी की कमान आरोन फिंच, न्यूयॉर्क सुपर स्ट्राइकर्स की कमान युवराज सिंह, पंजाब रॉयल की कमान तिलकरत्ने दिलशान व राजस्थान किंग्स की कमान रॉबिन उथप्पा के हाथों में रहने वाली है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज हुए बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका