'उसके बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते....' इरफ़ान पठान ने इस युवा खिलाड़ी को हार्दिक की जगह विश्व कप में शामिल करने की उठाई मांग 1

इरफान पठान (Irfan Pathan): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है।

इस बार टीम इंडिया को ग्रुप चरण में आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और अमेरिका के साथ मुकाबला खेलना है। वहीं, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की मांग उठाई है।

Advertisment
Advertisment

Irfan Pathan ने इस खिलाड़ी को टीम में स्माइल करने को कहा

'उसके बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते....' इरफ़ान पठान ने इस युवा खिलाड़ी को हार्दिक की जगह विश्व कप में शामिल करने की उठाई मांग 2

बता दें कि, आईपीएल 2024 में अबतक कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसे देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है। जबकि इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करने की बात कही है।

इरफान पठान ने लिखा कि, “जहां तक ​​स्पिन हिटिंग क्षमता का सवाल है तो इस समय शिवम दुबे भारतीय क्रिकेट में किसी से भी आगे हैं! वर्ल्ड कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को उन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।”

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या हो सकते हैं बाहर

अगर आईपीएल 2024 में शिवम दुबे लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में टी20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया जा सकता है। जिसके चलते ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।

क्योंकि, आईपीएल 2024 में अबतक हार्दिक पांड्या 3 मुकाबले खेल चुकें हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जबकि शिवम दुबे लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि, बड़े टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या की फिटनेस भी कई बार टीम इंडिया की परेशानी रही है। जिसके चलते शिवम दुबे अभी हार्दिक पांड्या से काफी आगे चल रहे हैं।

शिवम दुबे का प्रदर्शन

बात करें अगर शिवम दुबे के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक 4 मैचों में 49.33 की औसत और 160.87 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बना चुकें हैं। जबकि आईपीएल 2024 में शिवम दुबे 4 पारियों में ही 10 छक्के जड़ चुकें हैं। वहीं, शिवम दुबे लगातार स्पिन गेंदबाजी बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं। जिसके चलते भी उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल 2024 से पहले हुए अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया था।

Also Read: नाम का टीम इंडिया का सीनियर क्रिकेटर हैं ये खिलाड़ी, IPL 2024 में प्रदर्शन कर रहा जूनियर्स से भी खराब