Ishan Kishan banned BCCI gave harsh punishment for this reason will also miss T20 World Cup

Ishan Kishan: बीते दिनों आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा था। इसे दिल्ली की टीम ने 10 रनों से जीत लिया। यह मैच नाटकीयता से भरपूर रहा। मुकाबले के दौरान कई ऐसे पल रहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। वहीं मैच के बाद मुंबई के खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेने के देने पड़ गए। दरअसल उनकी एक हरकत के चलते बीसीसीआई ने उन्हें कड़ी सजा सुनाई है। आइए विस्तार से जानते हैं, पूरी घटना क्या है।

Ishan Kishan को बीसीसीआई ने सुनाई सज़ा

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। दरअसल पिछले साल इस खिलाड़ी ने दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। वह दौरा बीच में ही छोड़कर अपने घर लौट गए थे। उन्होंने बीसीसीआई के सामने मानसिक तनाव का हवाला दिया था।

Advertisment
Advertisment

हालांकि बाद में उन्हें घरेलू क्रिकेट न खेलने के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। इसी बीच बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद ईशान (Ishan Kishan) पर 10 प्रतिशत मैच फिसदी का जुर्माना लगा। उनपर बीसीसीआई की किसी संपत्ति को हानि पहुंचाने का आरोप है।

बल्ले से नहीं दिखा सके कोई भी कमाल

दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध मैच नंबर-43 में मुंबई इंडियंस 258 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रही थी। ऐसे में टीम के ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) से फैंस को काफी उम्मीदें थी, कि वह रन बनाएंगे। हालांकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने साथ-साथ पूरी टीम को निराश किया। यह विकेटकीपर बल्लेबाज 14 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाद में चलकर मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं किए जाएंगे शामिल

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। बीसीसीआई ने अबतक इस टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। हालांकि चर्चाएं ऐसी हो रही हैं कि ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम इसमें शामिल नहीं होगा। जब से उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से पंगा लिया है, तब से भारतीय टीम में आने की उनकी उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। हालांकि देखना होगा कि जब आगामी वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा, तो ईशान का नाम उसमें आता है या नहीं।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: शानदार फॉर्म के बावजूद केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी, इस विकेटकीपर के वेस्टइंडीज जाने पर लगी मुहर