Ishan Kishan came to butter Jay Shah, know what happened between them

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए बीते कुछ समय से कुछ भी नहीं सही नहीं चल रहा है। सबसे पहले उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया गया और उसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर निकाल दिया गया है। इस दौरान जब बीती रात (24 मार्च) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI VS GT) का मुकाबला खेला जा रहा था।

तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) भी वहां मौजूद थे। इस दौरान जय शाह और ईशान किशन (Ishan Kishan) एक-दूसरे से बात करते दिखाई दिए थे। तो आइए जानते हैं कि आखिर दोनों के बीच क्या बात हुई है।

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan ने लगाया जय शाह को मस्का!

Ishan Kishan came to butter Jay Shah, know what happened between them

दरअसल, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बीते साल साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक टीम से अपना नाम वापस ले लिया था और उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हाल ही में खेली गई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी उन्हें टीम का हिस्सा बनने के लिए बुलावा भेजा गया था। लेकिन उस दौरान भी उन्होंने खेलने से इनकार कर दिया था।

इन्हीं सब चीजों की वजह से अंततः बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी बड़ा झटका ही। यही वजह है कि बीती रात मुकाबले के बाद वह जय शाह को मस्का लगाते दिखाई दिए थे।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी के लिए ईशान ने लगाया मस्का!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईशान किशन (Ishan Kishan) जय शाह को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी वापसी कराने के लिए मना रहे थे, जिसको लेकर जय शाह ने कहा है कि आप अच्छा खेलिए तो आपको वापस से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिल जाएगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर दोनों की बातचीत को पब्लिक नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ भी कहना गलत होगा।

Advertisment
Advertisment

ऐसे में यह आईपीएल सीजन ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के लिहाज से भी और साथ ही साथ आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भी। चूंकि आईपीएल के आधार पर ही T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। हालांकि इस आईपीएल सीजन ईशान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है।

पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे ईशान किशन

गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। 169 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) पहले ही ओवर में बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे थे। जिसके बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश की। मगर 162/9 रन ही बना सके और इसी के साथ जीटी ने 6 रनों से मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘चल उधर जा…’, एक सीनियर खिलाड़ी के साथ ऐसा बर्ताव, LIVE कैमरे पर हार्दिक की बेइज्जती का घूट पीते दिखे रोहित शर्मा