Ishan Kishan can play against srilanka

Ishan Kishan: क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है, जहां ज्यादातर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से सभी फैंस को अपना दीवाना बना रहे हैं। मगर वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें लगातार प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा रहा है, जिस वजह से वह चाह कर भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया गया है। मगर प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा रहा हैं।

हालांकि अब एक खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से उनकी किस्मत चमक गई है और उन्हें भारतीय टीम के अगले मुकाबले में प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ईशान किशन (Ishan Kishan) को किस चोटिल खिलाड़ी की जगह मौका दिया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

Ishan Kishan की चमक गई किस्मत!

Ishan Kishan World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान काफी पहले ही कर दिया गया था, जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) को विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि राहुल अभी तक चोटिल नहीं हुए मगर शुरआती मुकाबलों में ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू की वजह से बाहर चल रहे थे।

जिस दौरान ईशान को ओपन करने का मौका मिला था। लेकिन जैसे ही गिल ने वापसी की वैसे ही इन्हें ड्राप कर दिया गया। मगर अब टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए हैं। जिस वजह से उनकी जगह ईशान को मौका मिल सकता है।

रोहित शर्मा की जगह खेल सकते हैं ईशान किशन

दरअसल, भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के दाएं हाथ के उँगलियों में काफी ज्यादा चोट लगी है, जिस वजह से वह आगामी भारत-श्रीलंका मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनके बाहर जाने के बाद बतौर ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिला सकता है।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ मिल सकता है मौका

गुरुवार, 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका का मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें ईशान को मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक टीम मैनेजमेन्ट ने रोहित शर्मा के बाहर होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार मैनेजमेन्ट का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उनका खेलना ज्यादा जरुरी नहीं है जिस वजह से उन्हें आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह ईशान खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका मैच से पहले रोहित शर्मा हुए चोटिल, हाथ बुरी तरह हुआ फ्रैक्चर, नहीं खेलेंगे मुकाबला