Jay Shah issued a warning for these 3 Indian cricketers, said, 'If you don't do this, your career will be over.'

Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) इन दिनों सभी खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति चल रहे भेद-भाव से काफी परेशान हैं, जिस वजह से उन्होंने सभी भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलने का सख्त आदेश दे दिया है। उन खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी सबसे अहम हैं।

दरअसल, आज के समय ज्यादातर खिलाड़ी केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट को महत्त्व दे रहे हैं और घरेलू क्रिकेट को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं। जिस वजह से बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को तत्कालीन प्रभाव से रणजी खेलने का आदेश दिया है, वरना उनका टीम में चुना जाना काफी मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

इन 3 खिलाड़ियों के लिए Jay Shah ने जारी की चेतवानी

Jay Shah issued a warning for these 3 Indian cricketers, said, 'If you don't do this, your career will be over.'

दीपक चाहर (Deepak Chahar)

भारतीय टीम के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में शुमार दीपक चाहर इन दिनों टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी वह अभी रणजी नहीं खेल रहे हैं। बता दें कि दीपक चाहर अंतिम बार वर्ल्ड कप 2023 के बाद हुई ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे और वहां उन्हें एक मैच खेलने का मौका भी मिला था। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना था लेकिन अचानक पिताजी की तबियत बिगड़ने की वजह से वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके और उसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।

ईशान किशन (Ishan Kishan)

बता दें कि ईशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से लगातार बाहर चल रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद वह घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं दे रहे हैं, जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें भी रणजी खेलने का आदेश दिया है। हालांकि उन्होंने अभी तक जय शाह (Jay Shah) के आदेशों का पालन नहीं किया है और वह आईपीएल 2024 की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए वह मुंबई के नए नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे।

श्रेसय अय्यर (Shreyas Iyer)

भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका शुरुआती दो टेस्ट मैचों में श्रेयस अय्यर को भी टीम का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन उन्होंने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया, जिस वजह से वह टीम से ड्राप कर दिए गए हैं। हालांकि इसके बाद भी वह घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जिस वजह से मैनेजमेन्ट उनसे काफी खफा है। बता दें कि जय शाह (Jay Shah) ने सिर्फ इन्हीं खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘6,6,4,4,4,4…,’ PSL में जमकर गरजा गौतम गंभीर के चेले का बल्ला, मात्र 11 गेंदों में 48 ठोक मचाई तबाही