jos-buttler-told-whose-cover-drive-is-best-kohli-or-babar-azam

जोस बटलर (Jos Buttler): क्रिकेट की दुनिया में इस समय भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मौजूदा समय में हर कोई गेदबाज़ कोहली का विकेट लेना चाहता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने बेहतरीन परदर्सन से कोहली के कई बड़े रिकार्ड को पीछे छोड़ चूकें हैं।

जिसके बाद अब बाबर आजम की तुलना कोहली से होने लगी है। वहीं, इस बीच इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ( (Jos Buttler) ने विराट कोहली और बाबर आजम की कवर ड्राइव की तुलना करते हुए। अपना पसंदीदा खिलाड़ी का नाम बताया है।

Advertisment
Advertisment

Jos Buttler ने बताया इस खिलाड़ी का बेस्ट कवर ड्राइव

'उससे बेहतर किसी की नहीं...' जोस बटलर ने बताया कोहली या बाबर आजम किसकी कवर ड्राइव हैं बेस्ट 1

इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) अभी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इस बीच जोस बटलर से जब विराट कोहली और बाबर आजम में से किसी एक खिलाड़ी के कवर ड्राइव को चुनने को बोला गया।

तो उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिया और बताया कि विराट कोहली के द्वारा खेले गए कवर ड्राइव दुनिया में से सभी बल्लेबाजों से बेहतरीन है। बता दें कि, कोहली के कवर ड्राइव की दीवानगी सबसे ज्यादा है। जबकि अब जोस बटलर भी कोहली की कवर ड्राइव के दीवाने हैं।

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं बटलर

बता दें कि, आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अब तक इस सीजन संघर्ष करते दिखे हैं। लेकिन आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया।

अब तक आईपीएल 2024 में जोस बटलर 5 मैचों में 35 की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बना चुके हैं। आईपीएल 2024 के बाद जोस बटलर वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए देखेंगे।

कोहली आईपीएल 2024 में चल रहे हैं शानदार फॉर्म में

वहीं, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस समय आईपीएल में आरसीबी टीम की तरफ से खेल रहे हैं और आईपीएल के 17 में सीजन में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पहले स्थान पर है। कोहली अब तक 6 मैचों में 79 की औसत से 319 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक निकला है।

कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। लेकिन इस मुकाबले आरसीबी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल 2024 के बाद विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Also Read: राजस्थान रॉयल्स की ताकत हुई आधी, टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल, अब नहीं खेल पायेगा मैच