Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेल रहे हैं और यह एक दशक में पहली मर्तबा होगा जब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की टीम में एक कप्तान नहीं बल्कि खिलाड़ी की हैसियत से खेल रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा जा रहा है कि, ये आगामी T20 World Cup में टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

लेकिन क्रिकेट के कुछ दिग्गज अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं और बीते दिन ही एक दिग्गज ने कहा कि, रोहित शर्मा भारतीय टीम में कप्तानी तो दूर एक खिलाड़ी के तौर पर भी अपनी जगह डीजर्व नहीं करता है।

Advertisment
Advertisment

इस दिग्गज ने Rohit Sharma को लेकर दिया बयान

'उसे बाहर कर...' पूर्व भारतीय दिग्गज ने रोहित को लेकर दिया विवादित बयान, कप्तानी से ही नहीं बल्कि टीम से हटाने को भी कहा 1

इन दिनों IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंटमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी बल्लेबाजी से बड़ा इम्पैक्ट डाल रहे हैं। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि, इस फॉर्म की वजह से टीम इंडिया को जीत मिल सकती है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ मशहूर स्पोर्ट्स प्रोड्यूसर जॉय भट्टाचार्य (Joy Bhattacharya) ने खुले शब्दों में रोहित शर्मा को ट्रोल किया है और उन्होंने कहा है कि, ये खिलाड़ी अपनी जगह डीजर्व नहीं करता है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Rohit Sharma

स्पोर्ट्स प्रोड्यूसर जॉय भट्टाचार्य ने बीते दिन क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि, रोहित शर्मा T20 World Cup में एक कप्तान तो दूर खिलाड़ी के तौर पर भी अपनी जगह डीजर्व नहीं करता है। जॉय ने कहा कि, एक ओपनर के तौर पर शुभमन गिल, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने ज्यादा प्रभावित किया है और इसी वजह से मेरी सलाह है कि, T20 World Cup में इन्हीं के दरमियान टीम का चुनाव किया जाए। हालांकि जॉय ने आगे यह भी कहा है कि, इस प्रारूप के अलावा अन्य किसी भी प्रारूप में उनके अस्तित्व पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार का है Rohit Sharma का प्रदर्शन

अगर बात करें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल के इस सत्र में प्रदर्शन की तो इस सत्र में उनका बाल तेजी के साथ रन बरसा रहा है और वो विरोधी गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे हैं। इस सत्र खेलते हुए रोहित शर्मा ने 8 मैचों की 8 पारियों में 43.29 की औसत और 162.90 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय पारी भी निकली है।

इसे भी पढ़ें – भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने किया टीम का ऐलान, पंजाब किंग्स के दिग्गज को बनाया कप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...