वर्ल्ड कप से ठीक पहले BCCI ने किया नए हेड कोच का ऐलान, अब इस दिग्गज को मिली चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी 1

BCCI: अभी क्रिकेट की दुनिया में हर तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 17वें सीजन की ही चर्चा चल रही है। क्योंकि, आईपीएल 2024 में अबतक खेले गए 34 मैचों में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलें हैं। बता दें कि, आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी। जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को चेपॉक के मैदान पर खेला जाना है।

आईपीएल में अबतक कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जबकि सनराजइर्स हैदराबाद टीम इस सीजन आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में भी सफल रही है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच का चुनाव किया है।

Advertisment
Advertisment

BCCI ने टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान किया है

वर्ल्ड कप से ठीक पहले BCCI ने किया नए हेड कोच का ऐलान, अब इस दिग्गज को मिली चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी 2

बता दें कि, 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। जबकि सिंतबर और अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश कर रही है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले महिला टीम के लिए नए हेड कोच को चुना गया है।

भारतीय महिला टीम के लिए हेड कोच पूर्व खिलाड़ी अमोल मजूमदार को बनाया गया है। बता दें कि, अमोल मजूमदार घरेलु क्रिकेट में मुंबई टीम के हेड कोच रह चुकें हैं और इस दौरान उनके कार्यकाल में मुंबई टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। जिसके चलते मजूमदार को महिला टीम का हेड कोच बनाया गया है।

अमोल मजूमदार रह चुकें हैं दिग्गज खिलाड़ी

बात करें अगर पूर्व खिलाड़ी अमोल मजूमदार के क्रिकेट करियर की तो उन्हें टीम इंडिया के लिए कभी कोई मुकाबला नहीं खेला। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन मुंबई की तरफ से खेलते हुए शानदार रहा है। अमोल मजूमदार मुंबई की तरफ से फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में 171 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 48 की औसत से 11167 रन बनाए हैं। जबकि उनके नाम 30 शतक और 60 अर्धशतक भी है। जबकि मजूमदार ने 113 लिस्ट ए मैचों में 3286 रन बनाए हैं और उनके नाम लिस्ट ए भी 3 शतक हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के साथ खेलनी है टीम को टी20 सीरीज

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए भारतीय महिला टीम का बांग्लादेश के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज भी रखी है। जिसके चलते महिला टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारी पूरी कर सकें।

बता दें कि, बांग्लादेसज और भारतीय महिला टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 28 अप्रैल से होनी है और सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मई को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार महिला टीम की कमजोरियों पर काम करना चाहेंगे।

Also Read: ‘सिर्फ वही डिजर्व करता….’ एडम गिलक्रिस्ट ने कहा वर्ल्ड कप के लिए इस विकेटकीपर को मौका दे भारत, ट्रॉफी होगी पक्की