'Only he deserves...' Adam Gilchrist said, India should give a chance to this wicketkeeper for the World Cup, the trophy will be confirmed

Adam Gilchrist: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के लिए कीपिंग की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी यह सबसे बड़ा सवाल है। चूंकि इस समय 1 दो नहीं बल्कि करीब 5-6 खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि उनमें से एक खिलाड़ी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने हाल में बताया है कि आखिर बीसीसीआई (BCCI) को किस विकेटकीपर बल्लेबाज को सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मौका देना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसकी तरफदारी खुद विश्व के बेहतरीन विकेटकीपर ने की है।

Advertisment
Advertisment

Adam Gilchrist ने की इस विकेटकीपर की तरफदारी

'Only he deserves...' Adam Gilchrist said, India should give a chance to this wicketkeeper for the World Cup, the trophy will be confirmed

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बनाने के लिए इस समय संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन, जितेश शर्मा और ऋषभ पंत के साथ ही कई अन्य विकेटकीपर रेस में शामिल हैं। लेकिन उनमें से सिर्फ एक खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सका है और वह कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं।

गिलक्रिस्ट ने पंत को लेकर बयान देते हुए कहा है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जरूर मौका मिलना चाहिए। चूंकि वह काफी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका एग्रेसिव अप्रोच टीम के लिए फायदेमंद है।

पंत को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने कही ये बात

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने हाल ही में ऋषभ पंत को लेकर बात करते हुए कहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बीसीसीआई को उन्हें जरुर मौका देना चाहिए। चूंकि इस समय वह फॉर्म में हैं और साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर के कई विकेटकीपर्स को प्रेरित किया है। इसके अलावा उन्होंने संजू सैमसन को भी टीम में रखने की बात कही है। बता दें कि इस समय पंत और सैमसन दोनों आईपीएल 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत और संजू सैमसन का प्रदर्शन

इस सीजन ऋषभ पंत ने 7 मैचों में 35.00 की औसत और 156.71 के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं संजू सैमसन ने 7 मैचों में 55.20 की औसत और 155.05 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। यही कारण है कि दोनों के टीम में शामिल होने की चर्चा सबसे ज्यादा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! पंत की कप्तानी में घातक ऑलराउंडर करने जा रहा डेब्यू